DJ पर नाचने के विवाद में खूनी संघर्ष
Gurugram News Network- सेक्टर-29 मार्केट में स्थित बार में DJ पर नाचने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। आरोपियों ने पीडित पक्ष पर बीयर व शराब की बोतल से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, उत्तम नगर दिल्ली निवासी समीर सैनी ने बताया कि वह 26 दिसंबर को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ सेक्टर-29 स्थित माई बार हेडक्वार्टर में जन्मदिन की पार्टी करने आया था। पार्टी के दौरान कुछ लोगों ने DJ पर नाचते हुए उनके भाई आशीष सैनी के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़ा शांत कराने के बाद कुछ लोग बार में आ गए।
आरोप है कि इन सभी लोगों ने मिलकर उनके भाई आशीष सैनी व परिवार के सदस्य पारस सतीजा पर बीयर व शराब की बोतल से हमला कर दिया। आरोपियों ने मिलकर उन्हें बुरी तरह से पीटा। आरोपियों ने बार में रखी गर्म सब्जियों को उनके भाइयों के उपर बिखेर दिया और खाली बर्तनों से भी उन पर हमला कर दिया। इसके साथ ही एक युवक ने बीयर की बोतल तोड़कर उन पर जानलेवा हमला किया। बीच बचाव में बीयर की बोतल समीर के हाथ में लग गई।
समीर ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान आरोपियों के नाम अमन, हिमांशू बाउंसर, मयंक व रवि के रूप में हुई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।