Khatu Shyam : खाटूश्याम जाने वालों के लिए बड़ी खबर , इस दिन बंद रहेंगे कपाट

Khatu Shyam : अगर आप 1 मई को खाटूश्याम जाने की प्लैन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। 30 अप्रैल की रात 10 बजे से 1 मई तक की शाम 5 बजे तक खाटूश्याम मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान न तो दर्शन संभव होंगे और न ही मंदिर में अनुमति होगी।Khatu Shyam
बता दें कि 27 अप्रैल को अमावस्या थी और मंदिर में परंपरा है कि हर अमावस्या के बाद अगले दिनों में खाटूश्याम प्रभु का विशेष सेवा, पूजा, तिलक और श्रृंगार का आयोजन किया जाता है। इसलिए 1 मई को खाटूश्याम मंदिर में श्याम प्रभु की विशेष सेवा एवं तिलक होगा।Khatu Shyam










