Haryana News

FNG Expressway: दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए बड़ी खबर, जल्द शुरू होगा FNG एक्सप्रेसवे का काम

 FNG Expressway: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ अब इतिहास बनने वाली है। सालों से अधर में लटका FNG एक्सप्रेसवे (Faridabad-Noida-Ghaziabad Expressway) प्रोजेक्ट एक बार फिर रफ्तार पकड़ने जा रहा है। हाल ही में नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) और हरियाणा PWD (Public Works Department) की एक जरूरी बैठक हुई, जिसमें इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया गया कि FNG का सर्वे पूरा हो चुका है और अब जल्द ही निर्माण कार्य (Construction Work) को दोबारा शुरू करने की तैयारी है। NCR के लोगों के लिए ये खबर किसी राहत से कम नहीं है। FNG Expressway

नई DPR में तीन अलाइनमेंट तय

नोएडा और फरीदाबाद के बीच सीधी कनेक्टिविटी (Direct Connectivity) देने वाला FNG एक्सप्रेसवे अब नए रूप में सामने आएगा। इसकी नई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Detailed Project Report – DPR) तैयार हो चुकी है जिसमें तीन अलग-अलग अलाइनमेंट (Alignment) तैयार किए गए हैं। अब इनमें से किसी एक पर फाइनल मुहर लगते ही यमुना नदी (Yamuna River) पर एक 600 मीटर लंबा पुल भी बनेगा। इस पुल के बनने से नोएडा के मंगरोली गांव से सीधे फरीदाबाद के लालपुर गांव तक जाना आसान हो जाएगा।

FMDA ने भेजा आधिकारिक पत्र

फरीदाबाद मेट्रो डेवलपमेंट अथॉरिटी (Faridabad Metro Development Authority – FMDA) ने नोएडा अथॉरिटी को आधिकारिक पत्र (Official Letter) भेजकर जानकारी दी है कि 2025 के अंत तक FNG एक्सप्रेसवे पर काम पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा। बरसों से लटका ये प्रोजेक्ट अब रफ्तार पकड़ेगा, जिससे नोएडा और फरीदाबाद के बीच सफर न केवल आसान होगा बल्कि समय की भी जबरदस्त बचत होगी। लोकल लोगों का कहना है कि अगर सब कुछ प्लान के हिसाब से चला तो दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा।

गाजियाबाद से जोड़ने के लिए एलिवेटेड लूप तैयार

FNG एक्सप्रेसवे के गाजियाबाद कनेक्शन को लेकर भी शानदार प्लान तैयार किया गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मुताबिक, नोएडा के छिजारसी (Chijarsi) से मंगरोली (Mangroli) तक का हिस्सा बनेगा। खास बात ये है कि छिजारसी के पीछे NH-9 पर एक एलिवेटेड लूप (Elevated Loop) तैयार किया जाएगा, जिससे गाजियाबाद को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा 650 मीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक भी प्रस्तावित है, जो छिजारसी कट से बहलोलपुर अंडरपास (Bahlolpur Underpass) तक जाएगा। इससे गांवों से शहर की ओर आवाजाही बिना किसी अड़चन के हो सकेगी। FNG Expressway

5.65 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड की भी प्लानिंग

छिजारसी के बाद करीब 14.5 किलोमीटर के बाद एक और एलिवेटेड रोड बनाने का प्लान है, जिसकी लंबाई 5.65 किलोमीटर होगी। ये रोड हरनंदी (Hindon River) के किनारे बनेगी और दादरी-सूरजपुर-छलेरा रोड (Dadri-Surajpur-Chhalera Road) को पार करते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) तक पहुंचेगी। इस रूट में एक अंडरपास भी बनाया जाएगा, जिससे बिना ट्रैफिक सिग्नल के स्मूथ मूवमेंट (Smooth Movement) सुनिश्चित किया जाएगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी और पब्लिक का वक्त भी बचेगा।

जानिए कहां से कहां तक बनेगा FNG एक्सप्रेसवे

FNG एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई लगभग 23 किलोमीटर होगी। ये गाजियाबाद के NH-24 से शुरू होगा और नोएडा के सेक्टर 112, 140, 168 को पार करता हुआ यमुना नदी को क्रॉस करेगा। इसके बाद फरीदाबाद के लालपुर गांव (Lalpur Village) तक पहुंचेगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए:

गाजियाबाद (Ghaziabad)

नोएडा (Noida)

फरीदाबाद (Faridabad)

को आपस में सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जो कि दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक और ट्रैवल टाइम की बड़ी समस्या को खत्म करने में मददगार साबित होगा।

Judges Transfer: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने फिर मचाई तबादलों की धूम, 57 जजों के ट्रांसफर ऑर्डर किए जारी, देखें लिस्ट
एनसीआर में नया इंफ्रास्ट्रक्चर बूम लाएगा FNG

विशेषज्ञों का कहना है कि FNG एक्सप्रेसवे (FNG Expressway) सिर्फ एक रोड प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि NCR में नए इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure Boom) का रास्ता खोलेगा। इससे नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में नए इंडस्ट्रियल सेक्टर, रिहायशी प्रोजेक्ट (Residential Projects) और बिजनेस हब (Business Hubs) तेजी से विकसित हो सकते हैं। प्रॉपर्टी रेट्स में भी बूस्ट आने की उम्मीद है। FNG Expressway

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!