Bhojpuri Dance: आम्रपाली दुबे टाइट ड्रेस में हुई मस्त मगन, रोमेन्टीक कर देगा चाँदनी रात का यह वीडियो

Bhojpuri Dance: आम्रपाली दुबे का आज हर कोई दीवाना है। आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचा रखा है। आम्रपाली दुबे की सबसे ज्यादा जोड़ी निरहुआ के साथ जचती है। आम्रपाली दुबे को फेन्स निरहुआ की ऑन स्क्रीन वाइफ का खिताब देते हैं। Bhojpuri Dance
आपको बता दें कि इन दिनों आम्रपाली दुबे का एक बेहद रोमेन्टीक वीडियो वायरल हो रहा है। ‘मुन्नी बाई नौटंकीवाली’ गाने में आम्रपाली में धमाकेदार डांस कर रही है। इस वीडियो में आम्रपाली पीली साड़ी और लंबी चोटी में गजब का डांस कर महफिल लूट ली है। Bhojpuri Dance

आम्रपाली दुबे जमकर थिरक रही हैं और उन्हें देखकर मोहल्ले वाले भी डांस की धुन पर थिरक रहे हैं। घर की छत पर बूढ़ी अम्मा और बच्चों के साथ आम्रपाली का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था। आज भी फेन्स इस वीडियो को बार बार देखते हैं। यह वीडियो एक बार देख लिया तो बार बार देखोगे। Bhojpuri Dance










