Beti Ka Banwara : गुरुग्राम में धूमधाम से निकाला ‘बेटी का बनवारा’, DJ की धुन पर थिरकती नज़र आईं महिलाएं

Beti Ka Banwara : हरियाणा में सेक्स रेशियो में सुधार लाने के लिए और बेटियों को समाज में बेटों के बराबर सम्मान दिलाने के लिए हरियाणा में 2014 में बीजेपी सरकार आते ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान चलाया गया जिसके तहत बेटियों को समाज में अलग स्थान देने के लिए कई तरह के अभियान देखने को मिलते हैं । कहीं बेटियों के पैदा होने पर कुआं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो कहीं बेटी पैदा होने पर भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।
इसी कड़ी में गुरुग्राम बादशाहपुर गांव में बेटी की शादी के शुभ अवसर पर एक बाप ने अपनी बेटी का बनवारा धूमधाम से निकाला । समाज में बेटियां कम नहीं है और उनको भी उतनी ही तवज्जो दी जाती है इसी प्रेरणा को समाज में देने के लिए बादशाहपुर के रहने वाले अशोक नंबरदार ने अपनी बेटी जिया यादव का 3 दिसंबर को धूमधाम से बनवारा निकाला ।

#Gurugram में धूमधाम से निकाला बेटी का बनवारा #BetiBachaoBetiPadhao pic.twitter.com/nmbS64WFvv
— Gurugram News गुरुग्राम न्यूज़ (@TheGurugramNews) December 3, 2025
दरअअसल बादशाहपुर के रहने वाले अशोक नंबरदार की बेटी जिया यादव की शादी 4 दिसंबर को फाजिलपुर गांव के रहने वाले जतिन यादव से होनी तय हुई है । शादी से पहले दूल्हे का बनवारा निकालने की प्रथा समाज में हैं लेकिन इस प्रथा को तोड़ते हुए अब समाज में लोग अपनी बेटियों का बनवारा निकालने लगे हैं । बुधवार को भी बादशाहपुर में गाजे बाजे और डीजे के साथ लड़की का बनवारा निकाला गया ।

इस दौरान कई महिलाएं डीजे के सामने नाचती हुई नजर आईं । होने वाली दुल्हन को गाड़ी के अंदर बिठाया गया और सनरुफ से बाहर निकालते हुए ये बनवारा बादशाहपुर गांव में निकाला गया । बादशाहपुर में बेटी के बनवारे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं ।











