Beautiful IAS and IPS: ये हैं देश की 10 सबसे खूबसूरत IAS-IPS अफसर, खूबसूरती देख हो जाएंगे फिदा

Beautiful IAS and IPS: देश में कई ऐसे खूबसूरत आईएएस और आईपीएस अधिकारी है। इन IAS-IPS अफसरों की खबूसूरती के आगे एक्ट्रेस भी फेल है। 

Beautiful IAS and IPS: देश में कई ऐसे खूबसूरत आईएएस और आईपीएस अधिकारी है। इन IAS-IPS अफसरों की खबूसूरती के आगे एक्ट्रेस भी फेल है।

1. आईएएस स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal)
IAS स्मिता सभरवाल देश की सबसे कम उम्र की पहली IAS अधिकारी है। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में AIR 4 हासिल की थी।

2. आईएएस सर्जना यादव (IAS Sarjana Yadav)
IAS सर्जना यादव देश की सबसे खूबसूरत महिला अधइकारी है। उन्होंने साल 2019 में सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 126वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने नौकरी करते हुए बिना कोचिंग तीसरे प्रयास में UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की थी।

3. आईएएस परी बिश्नोई (IAS Pari Bishnoi)
परी बिश्नोई अपने समाज की पहली आईएएस अधिकारी है। परी बिश्नोई ने साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा पस कर महज 24 साल की उम्र में IAS बनकर मिसाल कायम की है। उन्होंने अपने तीसरे प्रय़ास में AIR 30वीं रैंक हासिल की थी।

4. आईपीएस नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi)
आईपीएस नवजोत सिमी दिखने में ही खूबसूरत नहीं बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष भी बाकमाल है। उन्होंने डॉक्टरी छोड़ यूपीएससी क्रैक कर IPS का पद हासिल किया था।

5. आईपीएस अंशिका वर्मा (IPS Anshika Verma)
IPS अंशिका वर्मा यूपी की रहने वाली है यूपी कैडर की सबसे खूबसूरत आईपीएस अधिकारी है। उन्होंने सेल्फ स्टडी के दाम पर दूसरे अटेंप्ट में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी।

6. आईएएस प्रियंका गोयल (IAS Priyanka Goyal)

आईएएस प्रियंका गोयल की कहानी भी बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पांच बार असफलता का सामना किया, लेकिन हार नहीं मानी और अपने छठे और आखिरी प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 को पास करके अपना सपना पूरा किया।

7. आईएएस सृष्टि डबास (IAS Srishti Dabas)

आईएएस सृष्टि डबास के बारे में बताएंगे, जिन्होंने फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी और ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल कर आईएएस का पद हासिल किया।

8. आईएएस रिया डाबी (IAS Riya Dabi)

आईएएस रिया डाबी कलेक्टर टीना डाबी की ही छोटी बहन हैं। रिया डाबी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी। जिसके बाद उन्हें राजस्थान कैडर मिला था. उन्होंने IPS अफसर मनीष कुमार के साथ शादी की है।

9. आईपीएस आशना चौधरी (IPS Aashna Chaudhary)
आईपीएस आशना चौधरी ब्यटी विद ब्रेन की बेहतरीन मिसाल है। वह अपने लुक्स से बॉलीवुड सिलेब्रिटी को मात देती है। उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर सफलता हासिल की थी।

10. आईएएस मुद्रा गैरोला (IAS Mudra Gairola)

आईएएस मुद्रा गैरोला ने यूपीएससी एग्जाम पास कर अपने पिता के 50 साल पुराने सपने को सच कर दिखाया। उनके पिता भी सिविल सेवा में आना चाहते थे। लेकिन उनका सपना अधूरा रह गया। साल 2022 में 53वीं रैंक केसाथ UPSC क्रैक कर मुद्रा गैरोला ने पिता को वो खुशी दी, जो वह सालों से चाहते थे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!