Auto Service : गुरुग्राम के मेट्रो स्टेशन पर आज से ट्रायल शुरु, जाम की होगी छुट्टी !
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इस पहल की वजह से ना केवल गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा बल्कि ऑटो चालकों की मनमानी पर भी रोक लगेगी और जाम से भी मुक्ति मिलेगी ।

Auto Service : गुरुग्राम के मेट्रो स्टेशन पर ऑटो चालकों की मनमानी पर लगाम लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने आज इफकौ चौक मेट्रो स्टेशन पर एक नई पहल की शुरुआत की है । मेट्रो स्टेशन के नीचे सवारी के इंतजार में अब ऑटो चालक मनमाने तरीके से खड़े नहीं हो सकेंगे बल्कि अब से ऑटो चालकों को नंबर अलॉट किए जाएंगे जिनके अनुसार ही वो सवारी ले पाएंगे ।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की इस पहल का मंगलवार से ट्रायल शुरु किया जा रहा है, अगर ये ट्रायल सफल रहता है तो गुरुग्राम के सभी मेट्रो स्टेशन पर इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इस पहल की वजह से ना केवल गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा बल्कि ऑटो चालकों की मनमानी पर भी रोक लगेगी और जाम से भी मुक्ति मिलेगी ।
इस नई पहल के तहत इफकौ चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक समय में एक बार में करीब 10-15 आटो को ही खड़ा होने दिया जाएगा । एक लाइन में खड़े होने वाले सभी ऑटो चालकों के नाम, मोबाइल नंबर, ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर और टाइम भी दर्ज किया जाएगा ।
ट्रैफिक पुलिस के प्रवक्ता विकास वर्मा का कहना है कि अगर ये ट्रायल इफकौ चौक मेट्रो स्टेशन पर सफल होता है तो गुरुग्राम के सभी मेट्रो स्टेशन पर इसी व्यवस्था को लागू किया जाएगा । जिसके बाद मेट्रो स्टेशन आसपास लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात दिलाई जा सकेगी ।