Gurugram में एंटी स्मॉग गन खत्म करेगी Air Pollution , नगर निगम ने तैयार किया एक्शन प्लॉन

निगम द्वारा शहर की प्रमुख सडक़ों पर नई एंटी स्मॉग गन वाहन तैनात किए गए हैं। गन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से प्राप्त शोधित पानी का छिडक़ाव कर रही हैं, जिससे हवा में उड़ने वाली धूल तुरंत नीचे बैठ रही है।

Gurugram :  शहर को स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाने के लक्ष्य के साथ नगर निगम गुरुग्राम (MCM) ने अपनी प्रदूषण नियंत्रण गतिविधियों को गंभीरता से तेज कर दिया है। निगम ने धूल नियंत्रण, सडक़ सफाई और कचरा प्रबंधन को मजबूत करने के लिए एक बहु-स्तरीय कार्य योजना पर अमल शुरू कर दिया है।

निगम द्वारा शहर की प्रमुख सडक़ों पर नई एंटी स्मॉग गन वाहन तैनात किए गए हैं। गन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से प्राप्त शोधित पानी का छिडक़ाव कर रही हैं, जिससे हवा में उड़ने वाली धूल तुरंत नीचे बैठ रही है। इसके साथ ही, पानी के टैंकरों के माध्यम से भी नियमित रूप से सडक़ों पर छिडक़ाव किया जा रहा है, ताकि प्रदूषण नियंत्रण में अधिकतम प्रभाव हासिल किया जा सके।

रात में सफाई का विशेष अभियान: निगम की सफाई टीमें दिन और रात दोनों समय सक्रिय हैं। सडक़ किनारों पर जमा धूल-मिट्टी को हटाने का अभियान लगातार जारी है। रात के समय मुख्य सडक़ों की सफाई के लिए नगर निगम की 19 रोड स्वीपिंग मशीनें कार्यरत हैं। रात में सफाई करने से दिन के यातायात पर कोई असर नहीं पड़ता है, और सडक़ों की स्वच्छता बनी रहती है।

शहर में फैले निर्माण और विध्वंस कचरे (C&D Waste) बागवानी कचरा, खरपतवार और प्लास्टिक वेस्ट को विशेष अभियान के तहत युद्ध स्तर पर उठाया जा रहा है।

प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण के लिए निगम टीमें कड़ी निगरानी कर रही हैं। सहायक सफाई निरीक्षकों की टीम कचरा फैलाने या जलाने वालों पर मौके पर ही कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा, सैनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स शहर में कचरे और मलबे की अनधिकृत डंपिंग को रोकने के लिए नियमित गश्त कर रही है।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण, स्वच्छता और बेहतर सफाई व्यवस्था निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नागरिकों से भी अपील की है कि वे कचरा न जलाएं, निर्धारित स्थानों पर ही कचरा डालें और शहर की स्वच्छता में सहयोग दें। निगम के ये प्रयास आने वाले दिनों में गुरुग्राम के प्रदूषण स्तर को कम करने तथा शहर की स्वच्छता स्थिति को और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!