Bhojpuri Dance: भोजपुरी गाने करिह कोठरिया में प्यार में आम्रपाली दुबे की हॉट अदाओं ने किया खेसारी लाल को बेकाबू, यूपी बिहार वालों के दिलों में आग लगा रहा वीडियो
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे का अलग ही जलवा है। इन दिनों इस हसीना का खेसारी लाल यादव के साथ एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देख दर्शक जी काबू में नहीं रख पा रहे।

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे का अलग ही जलवा है। इन दिनों इस हसीना का खेसारी लाल यादव के साथ एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देख दर्शक जी काबू में नहीं रख पा रहे।
आम्रपाली दुबे का हॉट डांस

आम्रपाली दुबे ने खेसारी संग करिह कोठरिया में प्यार गाने पर डांस किया जो दिलों में आग लगा रहा है। दोनों का गाना इंटरनेट पर आंधी ला रहा है। खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज भी वो उसी राह पर चलते हैं, उनका गाया हर गाना हिट होता है.

आम्रपाली दुबे घुंघराले बालों में कमाल के देसी ठुमके लगा रही हैं. गाने को गोरखपुर के खूबसूरत नजारों के बीच शूट किया गया है, जहां नदी के किनारे और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजे पुल देखने लायक हैं. वीडियो में दोनों स्टार्स के चेहरे के हाव-भाव और उनका डांस कमाल का है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
खेसारी की बड़ी फेन लिस्ट
उनकी पहली फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ 2012 में आई और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. खेसारी अपने दमदार गानों के लिए जाने जाते हैं और उनके हर गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब बात करें उनके नए गाने की तो ‘करिह कोठरिया में प्यार…’ में खेसारी लाल बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो की तरह शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं.











