Air Strike: पंजाब के 3 गांवों में रात को गिरी मिसाइल, फटने से पहले न्यूट्रीलाइज

Air Strike:  भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के अमृतसर में रॉकेट गिरे मिले हैं। यह रॉकेट अमृतसर के 3 गांवों में गिरे। अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जानकारी तुरंत आर्मी को दी गई। इसके बाद आर्मी मौके पर पहुंची और इन रॉकेटों को साथ ले गई।Air Strike

खबरों की  माने, तो यह रॉकेट गांव दुधाला, जेठूवाल और पंधेर गांव में मिले हैं। जिसके बाद अमृतसर में ब्लैकआउट भी किया गया। उधर, पंजाब पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं।Air Strike

गांवों में रॉकेट मिलने के बारे में  मीडिया रपोर्टर्स  एयरफोर्स से जुड़े रहे 2 डिफेंस एक्सपर्ट से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि इसे भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की सेना यूज करती हैं। ऐसी संभावना हो सकती है कि पाकिस्तान की तरफ से इनसे अटैक किया गया, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही न्यूट्रीलाइज कर दिया। यह रॉकेट एक्सप्लोड नहीं हुए यानी फटे नहीं हैं।Air Strike

 

 

panjab news

 

panjab

 

 panjab

7 मिनट के भीतर 6 बार ब्लास्ट की आवाज आई
यह भी माना जा रहा है कि बुधवार-गुरुवार रात 1:02 बजे से लेकर 1:09 बजे के बीच अमृतसर में 7 मिनट के भीतर 6 बार जो धमाकों की आवाज आई, वह इन्हीं पर कार्रवाई के दौरान आए हों। इस दौरान अमृतसर में तुरंत ब्लैकआउट भी किया गया। हालांकि अमृतसर पुलिस ने इसे सोनिक साउंड बताया है।

पुलिस कमिश्नर बोले- सोनिक साउंड
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ये सोनिक साउंड हो सकती है। घबराने की जरूरत नहीं है। ग्राउंड पर सब चेक करवाया गया है, किसी भी तरह के हमले की पुष्टि नहीं है। सोनिक साउंड एक तेज धमाके जैसी आवाज होती है। विमान की तेज गति से ये आवाज हो सकती है।Air Strike

पुलिस कमिश्नर जिस सोनिक साउंड की बात कर रहे हैं वह तब सुनाई देती है जब किसी विमान या चीज की ध्वनि की गति लगभग 1225 किमी प्रति घंटा से तेज होती है। आमतौर पर यह फाइटर जेट्स के कारण होती है।Air Strike

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!