Air Strike: पंजाब के 3 गांवों में रात को गिरी मिसाइल, फटने से पहले न्यूट्रीलाइज

Air Strike: भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के अमृतसर में रॉकेट गिरे मिले हैं। यह रॉकेट अमृतसर के 3 गांवों में गिरे। अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जानकारी तुरंत आर्मी को दी गई। इसके बाद आर्मी मौके पर पहुंची और इन रॉकेटों को साथ ले गई।Air Strike
खबरों की माने, तो यह रॉकेट गांव दुधाला, जेठूवाल और पंधेर गांव में मिले हैं। जिसके बाद अमृतसर में ब्लैकआउट भी किया गया। उधर, पंजाब पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं।Air Strike

गांवों में रॉकेट मिलने के बारे में मीडिया रपोर्टर्स एयरफोर्स से जुड़े रहे 2 डिफेंस एक्सपर्ट से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि इसे भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की सेना यूज करती हैं। ऐसी संभावना हो सकती है कि पाकिस्तान की तरफ से इनसे अटैक किया गया, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही न्यूट्रीलाइज कर दिया। यह रॉकेट एक्सप्लोड नहीं हुए यानी फटे नहीं हैं।Air Strike






7 मिनट के भीतर 6 बार ब्लास्ट की आवाज आई
यह भी माना जा रहा है कि बुधवार-गुरुवार रात 1:02 बजे से लेकर 1:09 बजे के बीच अमृतसर में 7 मिनट के भीतर 6 बार जो धमाकों की आवाज आई, वह इन्हीं पर कार्रवाई के दौरान आए हों। इस दौरान अमृतसर में तुरंत ब्लैकआउट भी किया गया। हालांकि अमृतसर पुलिस ने इसे सोनिक साउंड बताया है।
पुलिस कमिश्नर बोले- सोनिक साउंड
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ये सोनिक साउंड हो सकती है। घबराने की जरूरत नहीं है। ग्राउंड पर सब चेक करवाया गया है, किसी भी तरह के हमले की पुष्टि नहीं है। सोनिक साउंड एक तेज धमाके जैसी आवाज होती है। विमान की तेज गति से ये आवाज हो सकती है।Air Strike
पुलिस कमिश्नर जिस सोनिक साउंड की बात कर रहे हैं वह तब सुनाई देती है जब किसी विमान या चीज की ध्वनि की गति लगभग 1225 किमी प्रति घंटा से तेज होती है। आमतौर पर यह फाइटर जेट्स के कारण होती है।Air Strike










