Jaipur-Bandikui Expressway link: जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे लिंक जल्द होगा ओपन, अब दिल्ली पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 2.5 घंटे

New Expressway: सुहाने सफर का एक और नया रास्ते वाहन चालकों के लिए तैयार हो चुका है। NHAI ने खुशखबरी दी है कि जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे लिंक के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है।

Jaipur-Bandikui Expressway link: सुहाने सफर का एक और नया रास्ते वाहन चालकों के लिए तैयार हो चुका है। NHAI ने खुशखबरी दी है कि जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे लिंक के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। इसके जरिए अब जयपुर से दिल्ली की यात्रा मात्र 3 घंटों में पूरी होगी। यह वाहन चालकों के लिए जल्द ही खोल दिया जाएगा।

NHAI दौसा PIU के परियोजना निदेशक बीएस यादव ने जानकारी दी की यह अब आवागमन के लिए बिल्कुल तैयार है। जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर वाहनों का फर्राटा भरना अब जल्द ही शुरू हो जाएगा। मुख्यालय की अंतिम मंजूरी के बाद इसके दरवाजे आमजन के लिए खोल दी जाएंगे।

उन्होंने कहा, “दिसंबर 2024 में अजमेर रोड पर हुए हादसे के बाद हम जोखिम नहीं लेना चाहते। सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सुरक्षा ऑडिट चल रहा है। जब हम रिपोर्ट भेजेंगे, तो मुख्यालय तारीखों की घोषणा करेगा। हम अभी सटीक तारीख नहीं बता सकते, लेकिन यह लिंक रोड जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।”

यादव ने बताया कि खुलने के बाद जयपुर (रोटरी सर्किल से) से आने वाले वाहन बगराना जंक्शन पर स्लिप लेन से इस लिंक पर पहुंचेंगे। वहीं, रिंग रोड से आने वाले वाहन क्लोवरलीफ रैंप से इस लिंक पर उतरेंगे। इसी तरह, बांदीकुई की ओर से इस लिंक से आने वाले वाहन रेज्ड रैंप से उतरेंगे। क्लोवरलीफ रैंप से दो निकास हैं – एक आगरा रोड के जयपुर फ्लैंक के लिए और दूसरा रिंग रोड के लिए।

अधिकारियों का कहना है कि इस ग्रीनफील्ड परियोजना की अंतिम कड़ी आरओबी (रेलरोड ब्रिज) है। एनएचएआई ने पहले इस आरओबी के अभाव में थोड़ा चक्कर लगाकर अप्रैल के अंत तक इस सड़क पर यातायात की अनुमति देने की योजना बनाई थी।

यादव ने कहा, “लेकिन हमें यह विकल्प सुरक्षित और व्यावहारिक नहीं लगा। इसके बजाय, हमने जल्द से जल्द आरओबी बनाने पर ध्यान केंद्रित किया। हमने सभी सुरक्षा मानदंडों को बनाए रखते हुए आरओबी का निर्माण पूरा किया।” जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे लिंक दिल्ली-जयपुर यात्रा को नई रफ्तार देने वाला है।

एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इस सेक्शन से जयपुर और डीएनडी (दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट) ट्रैक के प्रवेश और निकास बिंदुओं के बीच चलने वाले वाहनों को 2.5 घंटे में पहुंचने में मदद मिलेगी। हालांकि, रेलवे स्टेशन या इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे तक पहुंचने में 30 से 45 मिनट लग सकते हैं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!