Haryana News: विवाह प्रमाण पत्र में देरी पर हांसी के तहसीलदार पर कार्यवाही, हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने लगाया इतने हजार का जुर्माना
Hansi Tehsildar fine: हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने विवाह प्रमाण पत्र जारी करने में अनावश्यक देरी पर सख्त रुख अपनाते हुए हांसी के तहसीलदार एवं विवाह रजिस्ट्रार पर 6,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

Haryana News: हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने विवाह प्रमाण पत्र जारी करने में अनावश्यक देरी पर सख्त रुख अपनाते हुए हांसी के तहसीलदार एवं विवाह रजिस्ट्रार पर 6,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।
हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने हांसी के तहसीलदार एवं विवाह रजिस्ट्रार के जुलाई माह के वेतन से कुल 6 हजार रुपये की कटौती करने के निर्देश दिए है। इसमें शिकायतकर्ता को पांच हजार रुपये का मुआवजा और शेष राशि राज्य कोष में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं।
आयोग के प्रवक्ता ने बताया 10 मार्च 2025 को हिसार निवासी व्यक्ति ने विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन देने के बाद मामले की शुरुआत हुई। 28 नवम्बर 2023 को विवाह संपन्न हुआ था और आवेदन माता-पिता की सहमति के साथ विलंबित विवाह पंजीकरण श्रेणी में किया गया था।
विवाह रजिस्ट्रार की ओर से जन्म प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने का हवाला देते हुए आपत्ति लगाकर प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया। आयोग के समक्ष 15 जुलाई को हुई सुनवाई में विवाह रजिस्ट्रार ने माना कि उन्होंने विवाह क्लर्क के बयानों पर भरोसा कर स्वयं निर्देशों की समीक्षा नहीं की। Haryana News










