Dead Body Found : बादशाहपुर ड्रेन कॉरिडोर में मिला युवक का जला हुआ शव, हत्या कर आग लगाने की आशंका

Dead Body Found : गुरुग्राम की बादशाहपुर ड्रेन कॉरिडोर पर एक युवक का जला हुआ शव बरामद हुआ है । गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली कि फाजिलपुर एरिया में कॉरिडोर के बीचों बीच एक युवक का जला हुआ शव पड़ा हुआ है जिस सूचना पर बादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची ।
पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि एक 22-23 साल ये युवक का जला हुआ शव कॉरिडोर में पड़ा हुआ है । बादशाहपुर थाने की पुलिस टीम ने आसपास सर्च किया लेकिन युवक के पहचान योग्य कोई जानकारी नहीं मिल पाई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है ।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली थी जिस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा युवक का जला हुआ शव पड़ा हुआ है । युवक के पहने हुए कपड़े भी बुरी तरह जल गए । हालांकि युवक की लाश के पास से उसकी पहचान योग्य कोई जानकारी नहीं मिल पाई ।
पुलिस जांच कर रही है कि युवक की मौत कैसे हुई होगी । पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर उसके शव को आग लगाई गई है । एक पुलिस टीम आसापास के इलाकों में सर्च अभियान चला रही है, हो सकता है कि युवक से जुड़ी कोई जानकारी इलाके से मिल जाए ।
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 22 से 23 साल की है । युवक की हाइट 5 फीट 2 इंच है, पतला शरीर है, रंग सांवला है । जिस किसी को इसके बारे में सूचना लगे तो वो गुरुग्राम पुलिस से संपर्क करें । फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है और मृतक की पहचान की जा रही है ।












