Gurugram News: 50 लाख की चोरी करने पर वाइन शॉप का पीएसओ गिरफ्तार, पार्किंग में छुपाए थे रुपये
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी के पैसों से हिमाचल प्रदेश में फलों का बागान बनाना चाहता था । गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपनी कार को दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल की एमसीडी पार्किंग में खड़ा किया और पैसे डिग्गी में छुपा दिए ।

Gurugram News : फलों का बड़ा बागान लगाने की चाहत में एक सुरक्षाकर्मी (PSO) ने अपने ही मालिक के भरोसे का कत्ल कर दिया । आरोपी मालिक द्वारा दिए गए 50 लाख रुपये लेकर दिल्ली से फरार हो गया था, जिसे गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 की टीम ने धर दबोचा है । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई राशि में से 49.50 लाख रुपये और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है ।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी जय प्रताप सिंह (निवासी मैनपुरी, उत्तर प्रदेश) पिछले 10 वर्षों से ‘डिस्कवरी वाइन ग्रुप’ में पीएसओ के रूप में कार्यरत था । 10 दिसंबर 2025 को सेक्टर-57 स्थित वाइन शॉप से मालिक ने उसे 50 लाख रुपये कैश देकर दिल्ली पहुँचाने के लिए भेजा था । आरोपी अपनी एस-प्रेसो (S-Presso) कार में पैसे लेकर निकला, लेकिन दिल्ली पहुँचते ही उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और पैसों के साथ फरार हो गया ।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी के पैसों से हिमाचल प्रदेश में फलों का बागान बनाना चाहता था । गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपनी कार को दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल की एमसीडी पार्किंग में खड़ा किया और पैसे डिग्गी में छुपा दिए । इसके बाद वह पहचान छिपाने के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने चला गया, जहाँ उसने अपना मोबाइल फोन भी तोड़कर फेंक दिया ।
ऋषिकेश से वह अपने परिवार को लेने गाँव जाने वाला था, लेकिन पुलिस की दबिश के डर से वह पहले अपना सामान लेने सेक्टर-56 गुरुग्राम पहुँचा । क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम (एएसआई देवेंद्र, एएसआई विक्रम व अन्य) ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पार्किंग में खड़ी कार की डिग्गी से 49 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं । शेष 50 हजार रुपये आरोपी ने घूमने और खाने-पीने में खर्च कर दिए थे । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-56 थाने में मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।











