Delhi Jaipur Highway पर गौ तस्करों का ट्रक पलटा, तीन गायों की मौत, तीन तस्कर घायल
पुलिस ने मौके पर ही पशुओं के डॉक्टर को भी बुलाया जिन्होनें बताया कि तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 गायें गंभीर रुप से घायल हो गईं जिनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया ।
Gurugram News Network – गुरुग्राम में एक बार फिर से गौ तस्करों का आतंक देखने को मिला है । गौवंशों को काटने के लिए मेवात ले जा रहे गौ तस्करों का गायों के भरा हुआ ट्रक Delhi Jaipur Highway पर पलट गया जिसमें तीन गायों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस हादसे में तीन गौ तस्कर भी घायल हो गए जिनमें से एक गौ तस्कर गंभीर रुप से घायल हो गया है जिसको रोहतक रेफर कर दिया गया है ।
दरअसल गुरुग्राम पुलिस कंट्रोल रुम को सुबह करीब साढे 6 बजे सूचना मिली थी कि दिल्ली जयपुर हाइवे पर पंचगांव चौक के पास गायों से भरा हुआ एक ट्रक पलट गया है । जिस सूचना पर मानेसर पुलिस थाने से एक टीम मौके पर पहुंची । पुलिस टीम ने मौके पर पाया कि गायों से भरा हुआ एक ट्रक पंचगांव चौक पर पलटा हुआ है । मौके पर पुलिस को घायल गौवंश भी मिले ।
पुलिस ने मौके पर ही पशुओं के डॉक्टर को भी बुलाया जिन्होनें बताया कि तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 गायें गंभीर रुप से घायल हो गईं जिनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया । वहीं पुलिस ने ट्रक के चपेट में आए तीन गौ तस्कर भी गंभीर रुप से घायल हो गए । जिनको पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचाया । हालांकि मौके से कई गौ तस्कर मौके से फरार भी हो गए ।
वहीं मानेसर थाने के ASI प्रवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम की तरफ से तेज़ रफ्तार से जा रहा एक ट्रक पंचगांव चौक पर पलट गया है । जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया । कुमार ने बताया कि हादसे में एक गौ तस्कर गंभीर रुप से घायल हो गया जिसको रोहतक PGI रेफर कर दिया गया है । जबकि दो अन्य गौ तस्कर को इलाज के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है ।
पुलिस ने बताया कि ये सभी गौ तस्कर हैं और ये गायों को मेवात ले जा रहे थे । गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी की पहचान मेवात के गांव फिरोजपुर नमक के रहन वाले जाहिर पुत्र अकबर और सिलखों गांव निवासी सुभाष के रुप मे हुई है जबकि जो गौ तस्कर गंभीर रुप से घायल है उसकी पहचान मेवात के फिरोजपुर नमक निवासी ताहिर के रुप में हुई है ।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि ये तस्कर गायों को कहां से भरकर ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे । साथ ही तस्करों के फरार साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है ।