गुरुग्राम-फरीदाबाद टोल पर गुंडागर्दी,इंतजार करने पर हुआ हंगामा
उनका चालक कार से उतर कर गया और टोलकर्मियों को ऐसा नहीं करने को कहने लगा। उसके बाद दस से ज्यादा टोलकर्मी आए और उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। उसके बाद चालक,भाई,पत्नी और मां से मारपीट की गई। वहीं टोल मैनेजर ने बताया कि इस झगड़े में उनके दो लेन सहायकों को चोंटे आई है और पुलिस में शिकायत दी गई है।
Gurugram News Network – गुरुग्राम-फरीदाबाद टोल प्लाजा पर गुरुवार तड़के टोलकर्मियों के द्वारा परिवार के साथ मारपीट कर कार का शीशा तोड़ दिया गया। मारपीट में महिला को चोट भी आई। मौके पर पहुंचे पुलिसर्मियों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। टोल प्लाजा पर लगे कैमरों में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। टोल प्लाजा पर लेन से कार नहीं चलने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। ग्वाल पहाड़ी चौकी में दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई हैं,लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।
पंकज देव ने बताया कि वह परिवार के साथ फरीदाबाद के पल्ला में रहता है। गुरुवार सुबह वह अपनी कार से परिवार के साथ रोहतक में स्थित कलानौर गांव जा रहा था। लेन नहीं चल रही थी,तो उनके पीछे कार में तैनात युवक ने टोल कर्मियों को लेन से वाहनों को चलाने के लिए बोला। इस पर बहस हो गई। आरोप है कि टोल कर्मियों ने कार चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी।
उनका चालक कार से उतर कर गया और टोलकर्मियों को ऐसा नहीं करने को कहने लगा। उसके बाद दस से ज्यादा टोलकर्मी आए और उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। उसके बाद चालक,भाई,पत्नी और मां से मारपीट की गई। वहीं टोल मैनेजर ने बताया कि इस झगड़े में उनके दो लेन सहायकों को चोंटे आई है और पुलिस में शिकायत दी गई है।
जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिल गई है। टोल पर वीआईपी लेन में एक कार वाले का फास्ट-टैग से पैसे खत्म हो गए थे। वह लेन में खड़ा कर रिचार्च करने लगा। इस दौरान लेन से बूम बेरियर हटा कर गाड़ियों को निकालने लगा। तभी टोल कर्मियों के साथ झगड़ा हुआ था। मामले में जांच की जा रही है,जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।