8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों ने तीन बड़ी मांगें रखी सामने, वित्त मंत्रालय को लिखा पत्र
8वां वेतन आयोग को लेकर देश के 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि, सरकार की ओर से आयोग के गठन की घोषणा तो कर दी गई।

8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग को लेकर देश के 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि, सरकार की ओर से आयोग के गठन की घोषणा तो कर दी गई।
लेकिन अब तक आयोग का Terms of Reference तय नहीं हुआ है और न ही आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति हुई है। इससे सभी कर्मचारी निराश हैं। भारत के सबसे पुराने और अग्रणी पेंशनभोगी संगठन भारत पेंशनर्स समाज ने 8वें वेतन आयोग की प्रगति में देरी पर चिंता व्यक्त की है।
संगठन ने वित्त मंत्री और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर आयोग के कार्य-शर्तों (टीओआर) को तत्काल अंतिम रूप देने और आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की तत्काल नियुक्ति की मांग की। बीपीएस महासचिव एस.सी. माहेश्वरी ने मंत्रालयों को लिखे पत्र में कहा कि जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी देने की केंद्र सरकार की घोषणा का स्वागत है।
लेकिन तब से न तो कार्य-अवधि को अंतिम रूप दिया गया है और न ही समिति के अध्यक्ष या सदस्यों की घोषणा की गई है। इससे देश भर के करोड़ों पेंशनभोगियों के लिए चिंता की स्थिति पैदा हो गई है।











