Haryana STF : साल भर में दबोचे 804 इनामी और खूंखार अपराधी, फिरौती के मामलों में 30% की कमी

एसटीएफ ने इस वर्ष अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है। 76 पिस्टल, 112 देसी कट्टा, 2 कार्बाइन, 5 हैंड ग्रेनेड और 1 आईईडी (IED) जब्त किए गए । मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में 2344 किलो पोस्त भूसी, 458 किलो गांजा और 25 किलो अफीम पकड़ी गई ।

Haryana STF :  हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने साल 2025 में संगठित अपराध के खिलाफ अपनी जंग में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है एसटीएफ की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष खुफिया-आधारित अभियानों के जरिए कुल 804 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है इनमें 118 मोस्ट वांटेड (इनामी) और 470 गैंगस्टर शामिल हैं, जिन्होंने राज्य की सुरक्षा को चुनौती दी थी

एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और इंटरपोल के साथ तालमेल बिठाकर विदेश में छिपे अपराधियों का शिकार किया इस साल 5 बड़े गैंगस्टरों को भारत प्रत्यर्पित (Deport) किया गया है। जोगिंदर ग्योंग को फिलीपींस से वापस लाया गया, जिस पर हत्या और फिरौती के 38 मामले दर्ज थे कुणाल जून को कज़ाख़स्तान से प्रत्यर्पित हुआ, जो 19 मामलों में वांछित था मेनपाल बदली को पैरोल पर कंबोडिया फरार हुए इस गैंगस्टर को वापस लाया गया नरेश नरसी (आर्मेनिया) और लखविंदर लाखा (USA) को भी सलाखों के पीछे पहुँचाया गया

इसके अलावा, विदेश भागने की फिराक में लगे अपराधियों के 41 पासपोर्ट रद्द किए गए और 63 लुक-आउट सर्कुलर (LOC) जारी किए गए विदेशी हैंडलरों के नेटवर्क को ध्वस्त करने और स्थानीय गुर्गों की गिरफ्तारी का सीधा असर राज्य की कानून-व्यवस्था पर पड़ा है आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 की तुलना में 2025 में फिरौती के मामलों और कॉल्स में 30% की कमी दर्ज की गई है

एसटीएफ ने इस वर्ष अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है।  76 पिस्टल, 112 देसी कट्टा, 2 कार्बाइन, 5 हैंड ग्रेनेड और 1 आईईडी (IED) जब्त किए गए मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में 2344 किलो पोस्त भूसी, 458 किलो गांजा और 25 किलो अफीम पकड़ी गई

साल के दौरान अपराधियों के साथ 20 मुठभेड़ की घटनाएं हुईं, जिनमें 4 कुख्यात अपराधी मारे गए और 26 घायल हुए मारे गए अपराधियों में वे शूटर भी शामिल थे जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर फायरिंग की थी और बीएसपी नेता हरबिलास की हत्या की थी एसटीएफ ने अयोध्या में राम मंदिर को निशाना बनाने की साजिश रच रहे आतंकी और विदेशी गैंगस्टरों के इशारे पर काम कर रहे आतंकी मॉड्यूल्स को भी बेनकाब किया है

युवाओं को अपराध की ओर धकेलने वाले ‘गैंगस्टर कल्चर’ पर नकेल कसते हुए एसटीएफ ने एक विशेष समिति बनाई है अब तक हथियारों और हिंसा का महिमामंडन करने वाले 67 गानों को YouTube और Spotify जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटवाया जा चुका है

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!