Ransom : ताऊ के लड़के से ही मांग की प्रोटेक्शन के नाम पर फिरौती, 7 गिरफ्तार

पीड़ित व्यक्ति सिग्नेचर प्रॉक्सिमा-II, सेक्टर-89, गुरुग्राम में गाड़ी सफाई का काम करता है। 22 अक्टूबर को उसके ताऊ के लड़के, आकाश उर्फ आशु, ने उसे फोन किया और धमकी दी कि अगर उसे सोसाइटी में काम करना है, तो अपनी कमाई का 50% हिस्सा 'प्रोटेक्शन मनी' के तौर पर देना होगा ।

Ransom : गुरुग्राम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को सोसाइटी में कार सफाई का काम करने के बदले उसी के ताऊ के लड़के ने ‘प्रोटेक्शन मनी’ (फिरौती) देने की मांग की और इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, मुख्य आरोपी के निर्देश पर वारदात को अंजाम देने वाले 07 गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को दी गई लिखित शिकायत के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति सिग्नेचर प्रॉक्सिमा-II, सेक्टर-89, गुरुग्राम में गाड़ी सफाई का काम करता है। 22 अक्टूबर को उसके ताऊ के लड़के, आकाश उर्फ आशु, ने उसे फोन किया और धमकी दी कि अगर उसे सोसाइटी में काम करना है, तो अपनी कमाई का 50% हिस्सा ‘प्रोटेक्शन मनी’ के तौर पर देना होगा । पीड़ित के मना करने पर आकाश ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

पिस्टल दिखाकर डराया

धमकी के बावजूद जब पीड़ित ने काम करना जारी रखा, तो 6 नवंबर को एक मोटरसाइकिल और एक कार में 7-8 लड़के आए और उसे धमकाना शुरू कर दिया । उन्होंने कहा, “अगर तूने आकाश भाई को प्रोटेक्शन मनी देने से मना किया है, तुझे और तेरे भाई ने सोसायटी में काम किया तो तुम्हे जान से मार देंगे।”

हमलावरों में से एक, बिजेंद्र नामक व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर पीड़ित को डराया और काम छोड़कर भाग जाने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत तुरंत मामला दर्ज किया गया।

क्राइम ब्रांच ने 24 घंटे के भीतर 7 आरोपियों को दबोचा

मामले की गंभीरता को देखते हुए, क्राइम ब्रांच सेक्टर-40, गुरुग्राम की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और 7 नवंबर को वारदात को अंजाम देने वाले 07 आरोपियों को सेक्टर-40, गुरुग्राम से पकड़ लिया ।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

आरोपी का नामउम्रशिक्षानिवास स्थान
मोहित30 वर्ष12वींराबड़ा, सोनीपत
विनय24 वर्ष12वींगुमड़ा, सोनीपत
रवि कुमार31 वर्ष12वींमल्ला नगर, गया (बिहार)
सचिन24 वर्ष12वींपुर, सोनीपत
सागर20 वर्ष12वींसिवाना, झज्जर
अमित23 वर्ष12वींबाबेल, पानीपत
बिजेंदर22 वर्ष12वींसैक्टर-29, पानीपत

 

कई आरोपियों का है आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों ने अपने साथी आकाश उर्फ आशु के कहने पर फिरौती मांगने और अवैध हथियार दिखाकर धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया था ।

आरोपी सचिन, मोहित और रवि जैसे कुछ आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है । आरोपी सचिन पर सोनीपत और जींद जिलों में चोरी और लूटपाट के 10 अभियोग पहले से ही दर्ज हैं । वहीं, मोहित पर गुरुग्राम में मारपीट और हत्या के प्रयास के तहत 03 अभियोग दर्ज हैं।

पुलिस ने 7 तारीख को आरोपी मोहित, सचिन, रवि और बिजेंद्र को अदालत में पेश कर 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है, ताकि मुख्य साजिशकर्ता आकाश उर्फ आशु को गिरफ्तार किया जा सके और वारदात में इस्तेमाल अवैध हथियार बरामद किए जा सकें। शेष 03 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । मामले की आगे की जाँच जारी है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!