Haryana News: हरियाणा में 6.36 लाख परिवार हुए लिस्ट से बाहर, अब नहीं ले पाएंगे सस्ते राशन का लाभ
प्रदेश सरकार ने अचानक 6.36 लाख परिवारों को BPL श्रेणी से बाहर कर दिया है। जानकारी के अनुसार 4 महीने में जहां प्रदेश में BPL श्रेणी का आंकड़ा 52,50,740 था, वहीं अब ये आंकड़ा घटकर 46,14,674 तक रह गया है।

Haryana News: प्रदेश सरकार ने अचानक 6.36 लाख परिवारों को BPL श्रेणी से बाहर कर दिया है। जानकारी के अनुसार 4 महीने में जहां प्रदेश में BPL श्रेणी का आंकड़ा 52,50,740 था, वहीं अब ये आंकड़ा घटकर 46,14,674 तक रह गया है।
अब इन्हें BPL के तहत मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिलेगी। सरकार ने कहा है कि इन परिवारों की सालाना आय PPP में 1.80 लाख से ज्यादा थी। आपको बता दें कि BPL धारकों को सरकार की ओर से गेहूं, तेल, दाल, चीनी की सुविधाएं मिलती हैं।

विपक्ष ने BPL परिवारों की बढ़ती संख्या को लेकर सरकार पर कई बार निशाना साधा था। एक समय में BPL की आबादी करीब 75 प्रतिशत पहुंच गई थी। वहीं मार्च में सीएम सैनी ने मौका देते हुए कहा था कि वे स्वयं परिवार पहचान पत्र में अपनी आय ठीक करवा लें.
वरना जांच के बाद उनसे न सिर्फ पिछली सारी सुविधाओं की वसूली होगी, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके बाद कई परिवारों ने अपनी स्तर से नाम हटवा लिए। वहीं लाखों परिवारों को सरकार ने जांच के बाद बीपीएल कैटेगरी से बाहर कर दिया है और उनके राशन काट दिए है।










