Viral Video: कार का सनरूफ खोल हाथों में शराब लिए नेशनल हाईवे पर हुड़दंग मचा रहे थे युवक, पुलिस ने सिखाया करारा सबक
Gurugram News: शनिवार शाम उत्तराखंड के पवित्र शहर हरिद्वार में एक शर्मनाक घटना सामने आई जब कुछ युवक एक चलती कार की सनरूफ से बाहर निकलकर शराब पीते और हुड़दंग मचाते नजर आए। यह घटना नेशनल हाईवे पर हुई और इसका वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Viral Video: शनिवार शाम उत्तराखंड के पवित्र शहर हरिद्वार में एक शर्मनाक घटना सामने आई जब कुछ युवक एक चलती कार की सनरूफ से बाहर निकलकर शराब पीते और हुड़दंग मचाते नजर आए। यह घटना नेशनल हाईवे पर हुई और इसका वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हरिद्वार पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई की और सभी पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
बंदे ने वीडियो बनाकर किया वायरल
सड़क पर तेज रफ्तार से चलती कार और उसमें मौज-मस्ती कर रहे युवकों का वीडियो वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और युवकों की तलाश शुरू कर दी।
वीडियो सामने आते ही पुलिस ने लिया एक्शन
शराब पीकर हंगामा कर रहे इन युवकों का वीडियो सामने आते ही पुलिस को डायल 112 पर इसकी सूचना मिली। हरिद्वार ज्वालापुर थाने के प्रभारी अमरजीत सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और अपनी टीम के साथ हाईवे का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। कुछ देर के लिए इन युवकों की गाड़ी को हरि लोक तिराहा के पास रोक लिया गया।
नशा उतरते ही यूं बोले
कार में बैठे सभी युवक शराब के नशे में थे और पुलिस से बहस कर रहे थे। इसके बाद उन्हें तुरंत थाने ले जाया गया। थाने पहुंचते ही किशोरों का नशा उतरने लगा और उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। चालक समेत सभी पांचों युवक हाथ जोड़कर पुलिस से माफी मांगने लगे।
युवकों की पहचान

पूछताछ में युवकों की पहचान प्रियव्रत, नासिर, रामचंद्र, देवराज और चालक अनिल शर्मा निवासी गुरुग्राम हरियाणा के रूप में हुई। बताया जाता है कि ये सभी युवक हरिद्वार घूमने आए थे, लेकिन शराब के नशे में कानून का उल्लंघन करना इन्हें महंगा पड़ गया। इसके बाद किशोरों ने रात जेल में बिताई।
पुलिस ने कार चला रहे अनिल शर्मा को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत चालान किया, जबकि बाकी चार युवकों के खिलाफ 170 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक सभी युवकों को नियम सिखाए गए और चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। पुलिस ने एक वीडियो भी तैयार किया, जिसमें सभी युवकों ने माफी मांगी और कहा कि उनसे गलती हुई है और वे दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेंगे।













