Gurugram News

Traffic Challan : गुरुग्राम में कानून को कुछ नहीं समझते लोग, मात्र एक सप्ताह में कटे 17 हज़ार चालान, पौने दो करोड़ लगा जुर्माना

इनमें से 14,109 चालान मैदानी स्तर पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए, जबकि 2,850 चालान कैमरों के माध्यम से जारी किए गए

Advertisement
Advertisement

Traffic Challan : गुरुग्राम में ट्रैफिक कानूनों को मजबूत करने और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर बड़ी कार्रवाई की है । पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन, IPS के नेतृत्व में चलाए जा रहे #ChallanNahiSalamMilega अभियान के तहत 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 के बीच कुल 16,959 चालान किए गए। इस दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कुल ₹1,82,52,000 का जुर्माना लगाया गया ।

इनमें से 14,109 चालान मैदानी स्तर पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए, जबकि 2,850 चालान कैमरों के माध्यम से जारी किए गए । मैदानी कार्रवाई के दौरान जिन उल्लंघनों पर सबसे अधिक चालान हुए, उनमें रॉंग साइड ड्राइविंग (1,440), बिना हेलमेट पिलियन राइडिंग (1,146), बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग (1,091), ड्रंकन ड्राइविंग (691), और रॉंग पार्किंग (880) प्रमुख रहे। वहीं, ओवरस्पीडिंग, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए वाहन चलाना, तथा खतरनाक यू-टर्न जैसे मामलों में भी चालान जारी किए गए।

Advertisement

तकनीकी निगरानी के तहत NHAI कैमरों और ड्रोन तकनीक की मदद से ओवरस्पीडिंग और लेन चेंज करने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई। विशेष रूप से NH-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर लेन चेंज के 704 चालान किए गए, जो सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा, “सड़क पर अनुशासन ही जीवन की सुरक्षा है। नियम तोड़ने वालों को अब चालान नहीं, सिर्फ सलाम मिलेगा जब वे ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे।”

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!