FIR For Wrong Side Driving : गुरुग्राम में रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तो जाना होगा जेल, 13 लोगों पर FIR दर्ज

साल 2026 से पहले गुरुग्राम में रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ केवल चालान काटे जाते थे । साल 2025 में गलत साइड ड्राइविंग करने वाले कुल 2,03,936 वाहन चालकों के चालान काटे गए ।

FIR For Wrong Side Driving : गुरुग्राम में अब रॉन्ग साइड ड्राइविंग करना केवल आप की जिंदगी के लिए ही खतरा नहीं बल्कि अब कानूनी पचड़ो में भी पड़ना पड़ेगा क्योंकि गुरुग्राम पुलिस ने अब गुरुग्राम में रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी शुरु कर दी है । एक दिन में गुरुग्राम पुलिस ने 13 वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।

सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तथा गुरुग्राम शहर में व्यवस्थित, सुगम एवं सुरक्षित यातायात संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा गलत दिशा में वाहन चलाने (Wrong Side Driving) जैसे गंभीर यातायात अपराधों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

साल 2026 से पहले गुरुग्राम में रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ केवल चालान काटे जाते थे । साल 2025 में गलत साइड ड्राइविंग करने वाले कुल 2,03,936 वाहन चालकों के चालान काटे गए । लेकिन बावजूद इसके लोग नहीं सुधरे और लगातार रॉन्ग साइड ड्राइविंग करके ना केवल अपनी बल्कि दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डालते हैं ।

इसीलिए गुरुग्राम पुलिस ने इस परिस्थिति को मद्देनज़र रखते हुए 1 जनवरी 2026 से गुरुग्राम में रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है । लोगों को इसके प्रति जागरुक करने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने दो सप्ताह तो लोगों के लिए अभियान चलाया लेकिन इस अभियान के बाद गुरुग्राम पुलिस ने कानूनी एक्शन लेना शुरु कर दिया है ।

इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस द्वारा सोशल मॉनिटरिंग, फील्ड पेट्रोलिंग एवं यातायात निरीक्षण के दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के अंतर्गत इस वर्ष-2026 में अब तक कुल 13 FIR दर्ज की हैं, जिनमें से 01 FIR पूर्व जोन में, 05 FIR पश्चिम जोन में, 01 FIR दक्षिण जोन में तथा 06 FIR मानेसर जोन में दर्ज किए हैं ।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा दर्ज की गई 13 FIR में आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ BNS व मोटर वाहन अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं तहत उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई । गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें। गलत दिशा में वाहन चलाकर अपने एवं दूसरों के जीवन को खतरे में न डालें। यातायात संचालन व सड़क सुरक्षा में अपना सकारात्मक योगदान दें। गुरुग्राम पुलिस यह स्पष्ट करती है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी इसी प्रकार सख्त कार्यवाही की जाती रहेगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!