Haryana News: हरियाणा के इस जिले के 115 गांव बनेंगे मॉडल गाँव, जानिए कैसे बदलेगी गांवों की तस्वीर
Nuh News: हरियाणा सरकार की सौगात से अब नूंह जिले के गांवों की बल्ले बल्ले होने जा रही है। अब नूंह जिले के 115 गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा।

Haryana News: हरियाणा सरकार की सौगात से अब नूंह जिले के गांवों की बल्ले बल्ले होने जा रही है। अब नूंह जिले के 115 गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत गांवों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सड़क विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।
जिला परिषद के कार्यकारी निदेशक प्रदीप अहलावत ने बताया कि इन क्षेत्रों में सफाई सहित कई गतिविधियां की जाएंगी। इन गांवों में घरों से सूखा और गीला कचरा एकत्र करने की अलग-अलग व्यवस्था होगी। प्रत्येक घर को दो रंगीन कूड़ेदान उपलब्ध कराए जाएंगे।
पंचायत स्तर पर निगरानी समिति गठित की जाएगी तथा कचरा संग्रहण के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। कम्पोस्ट खाद के उत्पादन के लिए सूक्ष्म स्तरीय प्रबंधन केंद्र स्थापित किया जाएगा। ग्रामीणों को गांवों और उनके घरों के आसपास साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नियमित शिविर और बैठकें आयोजित की जाएंगी।
यह पहल जमीनी स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत करेगी। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने 30 जून को कहा था कि नूंह जिले में 106 किलोमीटर लंबी विभिन्न सड़कों के उन्नयन का कार्य चल रहा है।
525 किलोमीटर लम्बी विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त की गई। अब उनका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नूंह जिले में सभी सड़कों के उन्नयन का कार्य इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा। Haryana News