Happy New Year पर गुरुग्राम में शराबियों की ‘बल्ले-बल्ले’ बिना टेंशन पी सकेंगे शराब, बार-क्लब वाले पहुंचाएंगे घर

'हैप्पी न्यू ईयर' वाली राहत: अब जश्न में जाम छलकाएं, टैक्सी से घर जाएं; पुलिस का क्लब-बार को सख्त अल्टीमेटम।

Happy New Year पर गुरुग्राम में नए साल के जश्न में सुरक्षा और सुविधा का अनूठा संगम

 

गुरुग्राम। साइबर सिटी में नए साल की विदाई और 2026 के स्वागत के लिए गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा का एक अभेद्य चक्र तैयार किया है। इस बार पुलिस का जोर केवल चालान काटने पर नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करने पर है कि हर जश्न मनाने वाला व्यक्ति सुरक्षित अपने घर पहुँचे। इसके लिए पुलिस ने शहर के सभी बार और क्लबों को कड़े निर्देश जारी किए हैं।

बार संचालकों की बढ़ी जिम्मेदारी

गुरुग्राम पुलिस ने शहर के सभी क्लब और बार संचालकों को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 168 के तहत नोटिस थमाया है। अब यदि कोई व्यक्ति क्लब से शराब पीकर निकलता है और अपनी गाड़ी खुद चलाता है, तो इसकी जिम्मेदारी बार संचालक की भी होगी। पुलिस ने साफ कहा है कि क्लबों को अपने बाहर टैक्सियों की पर्याप्त व्यवस्था रखनी होगी। क्लब के बाउंसरों को यह सुनिश्चित करना होगा कि नशे में धुत कोई भी व्यक्ति स्टीयरिंग न थामे। यदि कोई ग्राहक सहयोग नहीं करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना देना अनिवार्य होगा।

3000 जवानों का सुरक्षा कवच

डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि 31 दिसंबर की रात शहर की सड़कों पर 3000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। प्रमुख बाजारों, नाइटलाइफ हब और भीड़भाड़ वाले इलाकों में डीसीपी और थाना प्रभारी खुद मोर्चा संभालेंगे। विशेष रूप से एमजी रोड (मॉल रोड) पर ट्रैफिक डायवर्जन और प्रबंधन पर काम किया जा रहा है ताकि जाम की स्थिति न बने।

हुड़दंगियों के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’

पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि नए साल की खुशी के नाम पर सड़क पर हुड़दंग, खतरनाक स्टंट या रोड रेज करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में पुलिस तुरंत एफआईआर (FIR) दर्ज करेगी। एसीपी ट्रैफिक सत्यपाल कुमार के अनुसार, जगह-जगह नाकेबंदी की जाएगी और ड्रंकन ड्राइविंग पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

निष्कर्ष: पुलिस की इस पहल का उद्देश्य यह है कि लोग जश्न भी मनाएं और सड़कों पर खून न बहे। अब बार-क्लब संचालकों की यह नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी होगी कि वे अपने मेहमानों को सुरक्षित घर पहुँचाने में मदद करें।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!