WTC Final 2025 AUS vs SA: काली पट्टी बांधकर उतरे द. अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, जानें खास वजह
अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए यात्रियों को दक्षिण अफ्रीकी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट पहनी थी।

WTC Final 2025: अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए यात्रियों को दक्षिण अफ्रीकी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट पहनी थी।
अहमदाबाद से लंदन के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट ने गुरुवार दोपहर उड़ान भरी। एयर इंडिया के मुताबिक, बोइंग 787-8 मॉडल के इस विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।

यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कुल 266 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 241 विमान में यात्रा कर रहे थे। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय बाकी लोग मेघानी नगर में घटनास्थल पर थे।










