ठगों का शिकार बनी इकोनॉमिक एंड इनोवेशन विभाग की महिला अधिकारी
Gurugram News Network – शहर के शातिर ठगों ने अब अधिकारियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ठगों ने ऑनलाइन शराब डिलीवरी करने के नाम पर इकोनॉमिक एंड इनोवेशन विभाग की महिला अधिकारी को ही 1 लाख 93 हजार रुपए का चूना लगा दिया। महिला अधिकारी ने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
साइबर थाना ईस्ट पुलिस के मुताबिक, इकोनॉमिक एंड इनोवेशन विभाग की सीनियर अधिकारी गुरुग्राम के सेक्टर-57 एरिया में रहती हैं। उन्होंने 4 सितंबर को शराब की डिलीवरी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था। होम डिलीवरी के लिए उनसे एडवांस पेमेंट मांगी गई थी।
अधिकारी ने पुलिस को बताया कि होम डिलीवरी करने के लिए उनसे एडवांस पेमेंट मांगी गई जो कि उन्होंने कर दी। इसके बाद उनके बैंक खाते से करीब 1 लाख 93 हजार रुपए निकल गए। इसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।