मेले में झूला झूलने के विवाद में चले लाठी-डंडे
Gurugram News Network – गांव कासन में मेले में पहले झूला झूलने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक गुट ने दूसरे की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आईएमटी थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मानेसर निवासी गजेंद्र जतिन अपने दोस्त साहिल अंकित आदर्श, नितिन के साथ गांव कासन में आयोजित मेले में गए थे। यहां झूला झूलने के लिए वह लाइन में लगे हुए थे। आरोप है कि इस दौरान गांव कासन के कुछ युवक आए जिन्होंने उनसे पहले झूला झूलने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। इसमें से तीन युवकों को नितिन व अन्य ने रोक लिया। यह बात कासन के युवकों को नागवार गुजरी और उन्होंने नितिन व उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। इस घटना में गजेंद्र, जतिन को गंभीर चोटें आई हैं जबकि अन्य को मामूली चोट है।
मेले में हुई मारपीट के बाद यहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।