Gurugram News Network – विकृति मानसिकता का परिचय देते हुए हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो रद्द करने व उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में जिला उपायुक्त से मुलाकात की। उन्होंने शो रद्द करने से संबंधित ज्ञापन डीसी को सौंपा और कॉमेडियन पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि इस शो के कारण गुरुग्राम में तनाव उत्पन हो सकता हैं साथ ही ऐसे अनैतिक आयोजन हिन्दू जनमानस की भावनाओं पर अत्यंत गहरा आघात पहुंचते है। इस पर विहिप सह जिला मंत्री यशवंत शेखावत ने अपने विचार रखते हुए कहा की ऐसे लोग हमरे सनातनी सस्कृति के खिलवाड़ से बाज आएं। हिंदु देवी देवताओं के विरुद्ध अपमान और दुष्प्रचारों पर अब पूर्ण विराम लगाना ही होगा।
बजरंगदल जिला संयोजक प्रवीण हिंदुस्तानी ने इस पर कहा कि हिंसक और आतंकी मानसिकताओं को बजरंग दल ने हमेशा चुनौतियों की तरह स्वीकार किया है। यदि हिंदू समाज के देवी देवताओं का मज़ाक नहीं रुकेगा, तो बजरंगी अच्छी तरह जानते हैं कि उनसे कैसे निपटा जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि यूं तो हिंदु देवी देवताओं का अपमान आजकल एक प्रचलन बन गया है। हिंदू मानबिंदुओं का उपहास उड़ाना विधान होता जा रहा है, सार्वजनिक तौर पर हिंदु देवी एवं देवताओं का अपमान, गाली गलौज किसी भी तरह देश हित में नहीं है। आगे कहा की तुरंत प्रभाव से इस शो को रद्द किया जाये अथवा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्त्ता इस शो के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।