Weather Update: अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update:   पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने राज्य में 4 दिन तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है, साथ ही कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आज जिला तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना, एस.ए.एस. नगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, फाजिल्का, फरीदकोट, बरनाला, संगरूर, मानसा, बठिंडा और मुक्तसर में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। ऐसे में दोपहर के समय बच्चों-बुजुर्गों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है।Weather Update

बता दें कि चंडीगढ़ में भी कुछ दिन से चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में गर्मी ने अपने तेवर तीखे कर लिए हैं। रोजाना अधिकतम तापमान में इजाफा देखा जा रहा है। शुक्रवार को सीजन का अब का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। शहर का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सैल्सिय रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने 6 दिनों के लिए यैलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही हीट वेव यानी लू की चेतावनी भी दी है। शनिवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।Weather Update

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!