VIP Number : HR88B8888 नंबर बना गले की फांस, 1.17 करोड़ की बोली लगाने वाले के खिलाफ गब्बर ने लिया एक्शन

विज ने कहा कि फैंसी नंबरों की नीलामी कोई खेल नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार प्रक्रिया है। उनके अनुसार, सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त करवाना यह दिखाता है कि कई लोग केवल शौक में बोली लगा देते हैं

VIP Number : हरियाणा में चर्चित वीआईपी वाहन नंबर HR 88 B 8888 की नीलामी में 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाने के बाद भुगतान न करने वाले व्यक्ति पर अब हरियाणा के गब्बर ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है । परिवहन मंत्री अनिल विज ने बोली लगाने वाले व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और संपत्ति की जांच कराने के आदेश जारी किए हैं ।

विज ने कहा कि फैंसी नंबरों की नीलामी कोई खेल नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार प्रक्रिया है। उनके अनुसार, सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त करवाना यह दिखाता है कि कई लोग केवल शौक में बोली लगा देते हैं, जबकि उन्हें अपनी आर्थिक क्षमता का भी ध्यान रखना चाहिए।

सरकार ने क्या कार्रवाई शुरू की

मंत्री ने जानकारी दी कि विभाग जल्द ही आयकर विभाग को पत्र भेजकर बोली लगाने वाले की आय और संपत्ति की विस्तृत जांच कराने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि नीलामी में भाग लेने वाला व्यक्ति वास्तव में इतनी ऊंची बोली चुकाने में सक्षम है या नहीं । सरकार का उद्देश्य यह भी है कि भविष्य की नीलामियों में कोई भी व्यक्ति गलत जानकारी देकर या बिना पर्याप्त क्षमता के बोली न लगाए।

VIP नंबर फिर से नीलाम होगा

चर्चित नंबर HR 88 B 8888 को अब दोबारा नीलामी में रखा जाएगा, क्योंकि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले प्रतिभागी ने निर्धारित समय सीमा तक राशि जमा नहीं कराई। पिछले सप्ताह यह नंबर रोमुलस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के ट्रांसपोर्ट सर्विस डायरेक्टर सुधीर कुमार के नाम पर सबसे अधिक बोली के साथ आया था ।

तकनीकी समस्या और पारिवारिक विरोध का हवाला

सुधीर कुमार ने बताया कि उन्होंने नीलामी के बाद दो बार ऑनलाइन भुगतान का प्रयास किया, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण लेनदेन पूरा नहीं हो सका। साथ ही, परिवार के सदस्यों ने इतनी बड़ी रकम खर्च करने पर आपत्ति जताई, जिसके चलते वह तय समय 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक राशि जमा नहीं कर पाए।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!