urugram News: सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में हुई फाइनेंसर रोहित की हत्या, 40 से ज्यादा राउंड फायर किए
urugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-77 में एसपीआर लिंक रोड पर पर हुई फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के स्टाइल में की गई है।

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-77 में एसपीआर लिंक रोड पर पर हुई फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के स्टाइल में की गई है। यानी जिस तरह सिद्धू मूसेवाला को मौत के घाट उतारा गया था उसी तरह ही फाइनेंसर रोहित की हत्या हुई है। दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर शरीर छलनी कर दिया गया।

फर्क सिर्फ इतना है कि मूसेवाला को गाड़ी में गोलियां मारी गई थी, जबकि रोहित को गाड़ी के बाहर गोलियां मारी गई है। रोहत पर 40 से ज्यादा राउंड फायर किए गए। जिनमें से 12 गोलियां रोहित के शरीर के आरपार हुई है। मेडिकल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोहित के मर्डर के लिए प्रोफेशनल शूटर आए थे। उन्होंने कम से कम 4 मैगजीन खाली की है। गोलियों के दर्जनों खोल बरामद हुए हैं। रोहित के शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं छोड़ा जहां गोली नहीं मारी गई हो। उसकी लाश गाड़ी के बाहर पड़ी मिली। गाड़ी से एक बैग भी बरामद हुआ है।
दबदबा दिखाने और खौफ पैदा करने के लिए मर्डर
पुलिस के मुताबिक रोहित की हत्या न सिर्फ किसी व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा हो सकती है, बल्कि इसके पीछे गैंगस्टर लॉबी का उद्देश्य गुरुग्रा में अपने दबदबा दिखाना भी हो सकता है।
रोहित शौकीन का भी आपराधिक रिकॉर्ड
रोहित शौकीन के खिलाफ भी दिल्ली में तीन आपराधिक मामले दर्ज थे। इनमें कब्जा, मारपीट और फिरौती शामिल है। 1 साल पहले रोहित के पिता ने दिल्ली पुलिस को बेटे की जान का खतरा बताते हुए शिकायत की थी। इस शिकायत में रोहित को धमकियां मिलने की बात कही गई थी। लेकिन तब पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।












