UPSC Success Story: ऑटो चालक के बेटे ने पहले ही प्रयास में क्रैक की यूपीएससी परीक्षा, सबसे कम उम्र के IAS का खिताब किया अपने नाम
Success Story: यूपीएससी का एग्जाम तो हर साल लाखों लोग देते हैं। पर पास सिर्फ गिने चुने ही होते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए लोग दिन रात एक कर देते हैं। अगर परीक्षा में पास हो भी गए तो साक्षात्कार में रह जाते हैं। एक ऐसी कहानी जो वास्तव में काबिल ए तारीफ है हम आपको आज सुनाएंगे।

UPSC Success Story: यूपीएससी का एग्जाम तो हर साल लाखों लोग देते हैं। पर पास सिर्फ गिने चुने ही होते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए लोग दिन रात एक कर देते हैं। अगर परीक्षा में पास हो भी गए तो साक्षात्कार में रह जाते हैं। एक ऐसी कहानी जो वास्तव में काबिल ए तारीफ है हम आपको आज सुनाएंगे।
अंसार शेख नाम का लड़का पहली बार में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर लेता है और मात्र 21 उम्र का सबसे कम उम्र का आईएएस बन जाता है। आपको बताया एन की उनके पिता ऑटो चलाते हैं, उन्होंने खुद वेटर की नौकरी की लेकिन मेहनत और लगन के बल पर आईएएस बन गए। ऐसी ही लगन और गरीबी से लड़ने का जज्बा हर किसी में हो तो कर क्या नहीं सकता?
अंसार शेख मूल रूप से महाराष्ट्र के जालना गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता मराठवाड़ा में ऑटो रिक्शा चलाते थे। अंसार के जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें लगा कि अब पढ़ाई छोड़नी पड़ेगी। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए किसी महंगे कोचिंग या क्लास की जरूरत नहीं होती है।
अंसार शेख ने मात्र 21 वर्ष की उम्र में भारत के सबसे युवा IAS अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया। उनका बचपन अभावों और संघर्षों से भरा हुआ था। दो बहनों की कम उम्र में ही शादी हो गई थी और छोटा भाई पढ़ाई छोड़कर रोज़गार में लग गया था। शिक्षा का माहौल तो दूर, घर में किताबों की कोई जगह ही नहीं थी। यहां तक कि कुछ रिश्तेदारों ने अंसार को पढ़ाई छोड़ने की सलाह तक दे डाली।
जब अंसार शेख के रिश्तेदारों ने उनके पिता से कहा कि बेटे की पढ़ाई बेकार है, तो वे स्कूल जाकर उसका नाम कटवाने तक पहुंच गए। मगर वहीं मौजूद शिक्षकों ने उन्हें समझाया कि अंसार में गजब की प्रतिभा है और वह आगे चलकर बहुत कुछ कर सकता है।
शिक्षकों की इस उम्मीद को अंसार ने सच साबित कर दिखाया। उन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 91% अंक प्राप्त किए। बाद में ग्रेजुएशन में भी उन्होंने 73% मार्क्स हासिल किए और पुणे के फॉर्ग्यूशन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में स्नातक की डिग्री ली।इसके बाद अंसार ने एक साल की कोचिंग और तीन साल तक जमकर तैयारी के बाद पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर आईएएस बन गए।