UP News: दामाद के साथ भागने वाली सास बोली- हमने अभी तक शादी नहीं की, अब मैं हमेशा राहुल के साथ ही रहूंगी

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से 10 दिन पहले फरार हुए होने वाले दामाद और सास को पुलिस ने बिहार में नेपाल बॉर्डर हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद महिला ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है और अपने होने वाले दामाद के साथ भागने वजह भी बताई।UP News

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीता उर्फ सपना देवी ने अपने पति पर आरोप लगाए है। इसके साथ ही उसने साफ कह दिया है कि अब वह अपनी पूरी जिंदगी राहुल के साथ ही बिताना चाहती हैं और उससे शादी कर उसके साथ ही रहेगी। अनीता ने कहा कि वह  राहुल के साथ जाना चाहती हैं क्योंकि उसका पति जितेंद्र उसके साथ मारपीट करता था और उसे खर्चे के लिए पैसे भी नहीं देता है।

खबरों की मानें, तो अनीता देवी में पुलिस से कहा कि उसने अभी तक  राहुल से शादी नहीं की है। वह उसके साथ ऐसे ही चली गई थी। दोनों बिहार में नेपाल बॉर्डर गए हुए थे। इसके साथ ही अनीता देवी ने बताया कि उसके परिवार वाले साढ़े तीन लाख रुपये कैश और जेवर ले जाने का उस पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। वह सिर्फ पैरों में पायल और गले में मंगलसूत्र पहनकर ही राहुल के साथ गई थी।

अनीता देवी ने आरोप लगाया कि 1500 रुपये के लिए उसके पति ने उसके साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि उसका पति जितेंद्र सुबह से लेकर शाम तक शराब पीता है और छह-छह महीने कर तक घर में बैठा रहता है और कोई कमाई नहीं करता है। जिसके चलते वो लोग अभी तक किराए के मकान में रह रहे हैं और अभी तक अपना खुद का घर भी नहीं बना पाए हैं।  महिला ने बताया कि अगर जितेंद्र उसे 1500 रुपये देता है तो उसका भी सारा हिसाब लेता है। पूछता है कि पैसे कहां गए और कहां खर्च कर दिए।UP News

पुलिस के सामने रोई अनीता

खबरों की मानें, तो अनिता पुलिस के सामने अपना पक्ष रखने के दौरान रोते हुए नजर आई और आंसू पोछते हुए बोली पति कहता था कि दामाद से बात करती है मुझसे बात नहीं करती। जब परिवार वालों ने मुझ पर गंदा आरोप लगाया तो ये धमाका ऐसे ही नहीं है। महिला का आरोप है कि उसका पति बोलता था कि तुम दामाद के साथ ही भाग जाओ।

जब अनिता देवी ने कहा कि वह दामाद से बात नहीं करेगा। इसके बाद भी उसने रोज दामाद के साथ भागने के लिए ताने दिए। जितेंद्र ने गंदी-गंदी गालियां दीं। जिससे तंग आकर अनिता ने यह कदम उठाया है।

अनिता देवी ने कहा कि अब जो उसकी जिंदगी में आ गया है, वह उसी के साथ रहेगी और अब उसके परिवार वाले उसका पीछा छोड़ दें।

मैं राहुल के साथ ही रहूंगी

खबरों की मानें, तो अनीता ने आगे कहा कि वह राहुल के साथ रहेगी। पति जितेंद्र अपने बच्चों के साथ रहे। उसने कहा कि जब हमें पता चला कि अलीगढ़ की पुलिस उनका पीछा कर रही है तो वो दोनों वापस लौट आए। उसने कहा कि आखिर हम पुलिस से बचकर कहां जाते, इसलिए दोनों लौट आए। अनीता ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर से सिर्फ अपना मोबाइल और 200 रुपये लेकर ही गई थी। इसके अलावा कुछ भी लेकर नहीं गई थी। उसने कहा कि तलाक हो या ना हो अब तो वह राहुल के साथ ही रहेगी।UP News

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!