UP Crime News: दामाद पर आया सासु मां का दिल, पति को साली के पास भेजकर खुद कर दिया ये बड़ा कांड

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सास अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग गई है। पुलिस जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि महिला रोजाना दामाद से 15 घंटे से ज्यादा बात करती थी। फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर महिला के पति जितेंद्र कुमार ने थाने जाकर FIR दर्ज करा दी है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी। सभी जगह कार्ड बांटे जा रहे थे। इसी बीच उसकी पत्नी ने उसे उसकी साली के पास शादी का कार्ड देने के लिए भेज दिया था। जब वह साली के यहां कार्ड देकर अपने घर आया तो उसे उसकी घर पर पत्नी नहीं मिली। कुछ समय के लिए जितेंद्र को लगा कि वह शादी के किसी काम से किसी रिश्तेदार के यहां गई होगी। लेकिन, जब रिश्तेदारों में फोन किया तो सबने मना कर दिया। कहा कि वो तो यहां नहीं आई है।
होने वाले दामाद से घंटों-घंटों बातें करती थी पत्नी
खबरों की मानें, तो जितेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया कि इसके बाद उसने फोन की कॉल डिटेल्स निकाली। जिसके बाद पता चला कि वह उसके होने वाले दामाद से घंटों-घंटों बातें किया करती थी। वहीं जब इस मामले में उन्होंने अपने होने वाले दामाद को कॉल किया गया तो उसने कहा कि तुम 20 साल तक इनके बहुत साथ रह लिए और तुमने इन्हें काफी परेशान करके रखा था। अब तुम इन्हें भूल जाओ

गांव में नहीं रहते जितेंद्र
जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह गांव में नहीं रहता है और बेंगलुरु में रहकर काम करता हूं। जब घर आया तो पता चला था कि उसकी पत्नी अपने होने वाले दामाद से कुछ ज्यादा ही बातें करती है। दोनों के रिश्ते पर उसे शक भी हुआ था। ऐसा इसलिए था क्योंकि उनका होने वाला दामाद उनके बेटी से कम और उसकी पत्नी से ज्यादा बात करता था। जितेंद्र का आरोप है कि घर से भागते समय उसकी पत्नी साढ़े 3 लाख रुपये कैश और 5 लाख रुपये के जेवरात लेकर गई है।
खबरों की मानें, तो महिला की बेटी शिवानी ने कहा कि उसकी मां पैसे और जेवर लेकर घर से फरार हो गई है। जिससे उसकी शादी होने वाली थी। उस लड़के ने जैसे- जैसे कहा वैसे-वैसे ही मेरी मां उसकी बात मानती गई और उसके साथ फरार हो गई। मेरी मां हमारे घर से सब कुछ लेकर चली गई है। हमारा सामान हमें वापस मिल जाए। बाकी वो मरे या जिये हमें उससे कोई मतलब नहीं है।
क्या बोली पुलिस

जितेंद्र की शिकायत पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत मिलते ही महिला और युवक की तलाश शुरू कर दी है।












