Unique Theft राजस्थान के बस अड्डे से हरियाणा रोडवेज की पूरी बस चोरी
हनुमानगढ़ जिले के भादरा बस अड्डे से हिसार डिपो की बस चोरी

Unique Theft : आपने आज तक स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार व अन्य वाहन चोरी की खबरे तो अक्सर सुनी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी किसी स्टेट की सरकारी बस चोरी होने की खबर सुनी है ? आपका जवाब होगा नहीं | लेकिन राजस्थान के चोरो ने ऐसी हैरान कर देने वाली वारदात को अंजाम दे डाला जिसे सुनकर पुलिस भी अचम्भे में पड़ गई |
वारदात राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा बस अड्डे की है जंहा हिसार से रोजाना सवारी लेकर जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस चोरी हो गई वो भी पूरी की पूरी, बिना किसी पार्ट्स के या काटकर | दरअसल हिसार से प्रतिदिन एक बस राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा के लिए सवारी लेकर जाती थी और वंहा रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह फिर से हिसार के लिए रवाना हो जाती थी | 26 जनवरी 2026 को भी बस अपने तय रूट व् समय अनुसार भादरा पहुंच गई और ड्राइवर ने सवारिया उतारकर बस हमेशा की तरह बस अड्डे के अंदर खड़ी कर दी | अगले दिन सुबह 07 बजे जब ड्राइवर बस अड्डे पहुंचकर अपनी बस वाले स्थान पर गया तो उसके पैरो तले जमींन ही खिसक गई क्योंकि बस मौके से गायब थी |


ड्राइवर ने थोड़ी देर तक बस को ईधर उधर तलाश किया और वंहा मौजूद रोडवेज के कर्मचारियों से भी बस के बारे में पूछताछ की लेकिन बस कही नहीं मिली तो बस के ड्राइवर देवीदयाल ने भादरा पुलिस थाने में शिकायत दी की बस नंबर HR 39 GB 7175 को हमेशा की तरह रात्रि में बस अड्डे खड़ा किया था लेकिन सुबह वो बस चोरी हो चुकी है और उन्हें नहीं मिली | मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस व परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया |
भादरा थाने के हेड कांस्टेबल भूप सिंह ने बताया की बस की चोरी की शिकायत उन्हें मिली है और अज्ञात के खिलाफ बस चोरी का मामला दर कर जांच शुरू कर दी गई है | भादरा पुलिस बस अड्डे के आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगालने में लगी है की बस को चोरी करने के पश्चात चोर बस को किस दिशा में लेकर गया |

भादरा में हुई इस वारदात ने ना केवल आम लोगो को हैरत में दाल दिया है बल्कि भादरा बस अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालियां निशाँन खड़े कर दिए है | सबसे बड़ी बात यह है कि इतनी बड़ी बस को चोर लेकर कैसे गए ? दुसरा क्या अब चोरो के निशाने पर बसे भी आ चुकी है और तीसरा सबसे बड़ा सवाल कि चोरी की बस को खरीदेगा कौन ?










