यूपी में गंगा से यमुना तक फराटे से दौड़ेगी गाड़िया, इन 48 गांवों से होकर गुजरेगा सुपर लिंक एक्सप्रेसवे
यूपी वालों की मौज आने वाली है। इससे न सिर्फ सफर आसान होगा, बल्कि किसानों को भी काफी मुनाफा होगा। दरअसल, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा

link expressway: यूपी वालों की मौज आने वाली है। इससे न सिर्फ सफर आसान होगा, बल्कि किसानों को भी काफी मुनाफा होगा। दरअसल, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा।
कहां से होकर गुजरेगा?
लिंक एक्सप्रेसवे 74 किलोमीटर लंबा होगा और बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर की छह तहसीलों के 55 गांवों से होकर गुजरेगा। यूपीडा ने सर्वे पूरा कर लिया है और विकास प्राधिकरण से लैंड यूज रिपोर्ट मांगी गई है।

कितने गांव प्रभावित होंगे?
लिंक रोड जेवर तहसील के 6 गांवों और बुलंदशहर की 5 तहसीलों के संभावित 49 गांवों से होकर गुजरेगी। इस परियोजना में कुल 55 गांव शामिल होंगे। यह जेवर से शुरू होकर चोला से होते हुए लाडपुर (स्याना तहसील) तक जाएगी।
कहां से जुड़ेगा?
इसे लाडपुर (स्याना तहसील) में गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इसे यमुना एक्सप्रेसवे के 30वें किलोमीटर पर जोड़ा जाएगा। निर्माण के लिए यूपीडा की टीम ने संभावित गांवों का चयन कर लिया है। प्रस्तावित मार्ग से गुजरने वाले गांवों की सूची भी तैयार कर ली गई है।
कब शुरू होगा अधिग्रहण?
यूपीडा ने बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण से भूमि उपयोग रिपोर्ट की पूरी प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है। अब अलाइनमेंट (मार्ग की अंतिम रूपरेखा) तय होने के बाद भूमि अधिग्रहण शुरू हो जाएगा।

बेहतर कनेक्टिविटी
इस लिंक एक्सप्रेसवे से यात्रियों को सीधी सुविधा के साथ ही लोगों को लाभ भी मिलेगा। लिंक एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाने पर बुलंदशहर, खुर्जा, शिकारपुर, सिकंदराबाद और स्याना जैसे इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।
इन गांवों पर पड़ेगा असर
प्रभावित गांवों में गौतमबुद्ध नगर (जेवर)-6 शामिल हैं। इसके अलावा सिकंदराबाद में 2 गांव, खुर्जा में 15 गांव और बुलंदशहर जिले की बुलंदशहर तहसीलों में 18 गांव हैं, जिनमें शिकारपुर में 2 गांव और स्याना में 7 गांव शामिल हैं।











