Encounter : गुरुग्राम में सुबह सुबह नहर पर हुआ एनकाउंटर, दो बदमाशों को गोली लगी, सब इंस्पेक्टर भी घायल
पकड़े गए दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था । यह मुठभेड़ आज 26 सितंबर 2025 को तड़के करीब 04 बजे धनकोट नहर के पास गुरुग्राम में हुई।

Encounter : गुरुग्राम का धनकोट एरिया आज सुबह सुबह गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा । जब लोगों को घटना के बारे में पता चला तो हर कोई हैरान रह गया । दरअसल गुरुग्राम पुलिस और दिल्ली पुलिस की सुबह सुबह करीब 4 बजे धनकोट नहर के पास दिल्ली के दो कुख्यात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई । पुलिस और बदमाशों में बीच हुए इस एनकाउंटर में दोनों ओर से जमकर गोलियां चली जिसमें दो बदमाशों को पैरों में गोलियां लगी है जबकि दिल्ली पुलिस का एक जवान भी गोली लगने की वजह से घायल हुआ है ।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक गुरुग्राम क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने नजफगढ़ (दिल्ली) में हुए दोहरे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह की हत्या के मामले में वांछित दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया है । पकड़े गए दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था । यह मुठभेड़ आज 26 सितंबर 2025 को तड़के करीब 04 बजे धनकोट नहर के पास गुरुग्राम में हुई।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली के कुख्यात बदमाश गुरुग्राम में घूम रहे हैं जिस सूचना पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर ये संयुक्त कार्रवाई की गई है । धनकोट नहर से कुछ दूरी पर हुए इस एनकाउंटर में लगभग 13 राउंड गोलियां चली जिसमें से 6 गोलियां बदमाशों की तरफ से फायर की गई जबकि जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से 7 राउंड फायर किए गए ।
दोनों ओर से चली ताबड़तोड़ फायरिंग में दो कुख्यात बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर विकास को हाथ में गोली लगी । घायल सब इंस्पेक्टर को गुरुग्राम के सेक्टर 10 सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । एनकाउंटर के बाद दोनों बदमाश दिल्ली के गोला डेयरी निवासी मोहित जाखड़ और उत्तम नगर निवासी जतिन को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि दोनों ही आरोपी दिल्ली के नजफगढ में हुए डबल मर्डर और फिर मर्डर के गवाह की हत्या के आरोपी में वांटेड थे । दोनों ही आरोपियों पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 50-50 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषत किया गया था । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 पिस्टल, 04 जिंदा कारतूस, और 01 चोरी की बाइक बरामद की है। इसके अतिरिक्त, घटनास्थल से 13 खाली खोल कारतूस भी बरामद किए गए हैं।










