New Metro Route : सोहना रोड़ पर मेट्रो चलाने की तैयारी, जल्द तैयार होगी DPR, जाने कौन से होंगे नए रुट !
गुरुग्राम में मेट्रो का जाल बिछाने के लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने दो नए रुट पर डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर लगाए हैं जिनके लिए अभी एक कंपनी ने हिस्सा लिया है

New Metro Route : गुरुग्राम में अब दो नए रुट पर मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही है । गुरुग्राम में लगातार बढते हुए ट्रैफिक जाम को देखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढाने पर जोर दिया जा रहा है । पिछले सप्ताह ही ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रुट पर काम का शुभारंभ हुआ है । अब हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन इन दो रुटों पर डीपीआर बनाने की तैयारी कर रहा है ।
गुरुग्राम में मेट्रो का जाल बिछाने के लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने दो नए रुट पर डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर लगाए हैं जिनके लिए अभी एक कंपनी ने हिस्सा लिया है । माना जा रहा है कि इसी कंपनी को डीपीआर तैयार करने का टेंडर जारी किया जाएगा ।

कौन से होंगे दो रुट ?
इसी महीने पांच सितंबर को ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रुट का भूमिपूजन किया है । अब गुरुग्राम में और दो नए रुट के लिए मेट्रो प्लान की जा रही है ।
पहला रुट :-
हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) ने पहले रुट के तौर पर सोहना रोड़ को चुना है । इस रूट पर मेट्रो का संचालन भोंडसी से लेकर गुड़गांव रेलवे स्टेशन तक चलाने का विचार किया जा रहा है । इस रुट पर भोंडसी, बादशाहपुर, वाटिका चौक, सुभाष चौक, राजीव चौक, सदर बाजार होते हुए गुड़गांव रेलवे स्टेशन तक करीब 17.09 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बिछाने की प्लानिंग की जा रही है । इस रुट के लिए दो महीने पहले टेंडर खोले गए थे जिनमें इसी महीने की पहली तारीख को तकनीकी बिड के लिए टेंडर खोला गया है ।

दूसरा रुट :-
दूसरे रुट के लिए HMRTC ने गुरुग्राम के भी टेंडर निकाले हैं । इस रुट पर भी करीब 13.6 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बिछाने की प्लानिंग है । ये रुट गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ से शुरु होकर हांगकांग बाजार, आरडी सिटी, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से होते हुए सिग्नेचर टॉवर चौक, अतुल कटारिया चौक से शीतला माता मंदिर और फिर सेक्टर 5 तक होने वाला है । इस टेंडर के लिए भी राइट्स कंपनी ने आवेदन किया है ।











