Tree Pension: हरियाणा में इन पेड़ों को मिलेगी पेंशन, फटाफट करें आवेदन

Tree Pension: हरियाणा सरकार पेड़ों को बचाने के लिए अनोखी पहल शुरु की है। प्रदेश सरकार ने प्राण वायु देवता पंशन योजना के तहत प्रदेश के 75 साल या उससे ज्यादा पुराने पेड़ों को पेंशन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पेड़ों की पेंशन को संशोधित करते हुए 3 हजार रुपये हर साल पेंशन का प्रावधान किया गया है।Tree Pension
यह योजना साल 2023 में शुरू की गई है। इस स्कीम के तहत पहले ही 3,819 पेड़ों को चयनित कर उन्हें पेंशन दी जा रही है। अब साल 2025-26 के बजट में इस योनजा को और विस्तार देने का ऐलान किया गया है।Tree Pension

30 जून शाम 5 बजे तक जमा होंगे आवेदन
जिनकी जमीन पर 75 साल या इससे ज्यादा उम्र के पेड़ हैं। वहीं इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आवेदन पत्र जमा कराने की आखिरी तारीख 30 जून शाम 5 बजे तक होगी।Tree Pension
योजना के तहत पानीपत में 58 पात्रों को चयनित किया जा चुका है। अब नए आवेदनों के बाद इन पात्रों की संख्या बढ़ सकती है।Tree Pension










