Delhi NCR News: दिल्ली NCR में सफर होगा जाम फ्री, करोड़ों की लागत में चमकेगी ये 4 सड़कें
New Road Project Delhi NCR: हरियाणा में सड़क विकास को अब पंख लगने वाले हैं। खरखौदा से मोरखड़ी तक 13 किलोमीटर लंबे नए सड़क मार्ग के निर्माण कार्य की शनिवार को विधायक पवन खरखौदा द्वारा विधिवत शुरुआत की गई। लोक निर्माण विभाग की इस शानदार परियोजना से क्षेत्र के हजारों निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।

Delhi NCR News: हरियाणा में सड़क विकास को अब पंख लगने वाले हैं। खरखौदा से मोरखड़ी तक 13 किलोमीटर लंबे नए सड़क मार्ग के निर्माण कार्य की शनिवार को विधायक पवन खरखौदा द्वारा विधिवत शुरुआत की गई। लोक निर्माण विभाग की इस शानदार परियोजना से क्षेत्र के हजारों निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश भर की खस्ता हाल सडकों का छह महीने के भीतर जिर्णोद्धार करने की बात कही गई थी, इसी कड़ी में खरखौदा से वाया छिन्नौली, मटिंडू होते हुए मोरखड़ी तक जाने वाली सड़क को बेहतर बनाने का काम होगा। उन्होंने बताया कि साढ़े पांच मीटर चौड़े व 13 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को चार माह में बनाकर तैयार कर लिया जाएगा।

इस दौरान विधायक ने कहा कि वह न केवल विकास के मामले में गभीर हैं बल्कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है।ऐसे में किसी भी स्तर पर कहीं किसी विभाग के काम में कोताही बरती जा रही है तो उन्हें इसकी शिकायत की जा सकती है। इस अवसर पर एक्सईएन प्रशांत कौशिक, जेई सुमित कौशिक आदि मौजूद रहे।
खरखौदा क्षेत्र के तीन अन्य मार्गों को भी बेहतर किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की तरफ से सिसाना से हसनगढ़ जाने वाले मार्ग के साथ ही झरोठी संपर्क माग व नकलोई गांव से बिधलान, सलीमसर माजरा जाने वाले मार्ग का भी निर्माण किया जाएगा। इन तीनों मार्गों पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आएगा। Delhi NCR News










