Delhi-NCR से अलवर जाना होगा आसान: सोहना में बनेगा नया 3 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर, जानें पूरा रूट

पीडब्ल्यूडी  के अधिकारियों के अनुसार प्रोजेक्ट के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी और हाल ही में केंद्र सरकार ने भी इसे अपनी मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही संबंधित कंपनी को कार्य आवंटित कर दिया जाएगा।

Delhi-NCR : गुरुग्राम और अलवर के बीच यात्रा करने वाले वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल हाईवे 248A (सोहना रोड) पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने एक बड़ी योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। सोहना के व्यस्त अंबेडकर चौक पर करीब 3 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है, जिसका निर्माण कार्य आगामी फरवरी माह के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति वर्तमान में गुरुग्राम से नूंह या अलवर की ओर जाने वाले वाहनों को सोहना के अंबेडकर चौक पर भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। यहाँ पलवल और तावडू की ओर से आने वाले रास्तों के मिलन बिंदु होने के कारण अक्सर डंपरों और ट्रकों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। इस नए फ्लाईओवर के बन जाने से लंबी दूरी का ट्रैफिक शहर के भीतर प्रवेश किए बिना सीधे ऊपर से निकल जाएगा।

 यह फ्लाईओवर करीब 3 किलोमीटर लंबा होगा। यह दमदमा चौक से शुरू होकर निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल कॉलेज तक जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। फ्लाईओवर पर अंबेडकर चौक के पास एंट्री और एग्जिट पॉइंट दिए जाएंगे, ताकि पलवल या तावडू जाने वाले वाहन आसानी से मुड़ सकें।  विभाग का लक्ष्य है कि काम शुरू होने के अगले दो वर्षों के भीतर इसे पूरा कर जनता को समर्पित कर दिया जाए।

पीडब्ल्यूडी  के अधिकारियों के अनुसार प्रोजेक्ट के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी और हाल ही में केंद्र सरकार ने भी इसे अपनी मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही संबंधित कंपनी को कार्य आवंटित कर दिया जाएगा।

इन क्षेत्रों को होगा सीधा लाभ इस फ्लाईओवर के निर्माण से न केवल गुरुग्राम और सोहना के स्थानीय लोगों को फायदा होगा, बल्कि नूंह, फिरोजपुर झिरका, अलवर, तावडू, रेवाड़ी और पलवल जाने वाले यात्रियों का समय भी बचेगा। विशेषकर उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे या राजीव चौक की ओर से आते हैं।

पीडब्ल्यूडी के उपमंडल अधिकारी तपेश कुमार ने बताया कि एनएच-248ए पर बनने वाले इस फ्लाईओवर के लिए टेंडर को मंजूरी मिल चुकी है। फरवरी में निर्माण कार्य आवंटित होते ही धरातल पर काम शुरू हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट क्षेत्र की कनेक्टिविटी और सुगम यातायात के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!