Transgender Arrest : नवजात बच्चे का अपहरण करने वाली किन्नर समेत दो गिरफ्तार, बच्चा बरामद
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि 24 अगस्त को एक किन्नर ने गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस थाना में शिकायत देकर बताया कि उसने 18 अगस्त को एक फूलो देवी नाम की महिला से 7 दिन के बच्चे को गोद लिया था ।

Transgender Arrest : गुरुग्राम पुलिस ने 7 दिन के नवजात शिशु के अपहरण के मामले में एक किन्नर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित बरामद किया है । पुलिस ने मात्र 9 घंटे में इस मामले को सुलझा लिया । आरोपी किन्नर ने अपने ही साथी के गोद लिए बच्चे को बेच दिया । पुलिस ने इस मामले में आरोपी किन्नर और बच्चा चोरी में उसका साथ देने वाले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि 24 अगस्त को एक किन्नर ने गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस थाना में शिकायत देकर बताया कि उसने 18 अगस्त को एक फूलो देवी नाम की महिला से 7 दिन के बच्चे को गोद लिया था । बच्चा गोद लेने के बाद उसे कुछ रस्में निभानी थी इसीलिए उसने बच्चा काजल नाम की किन्नर को दे दिया कि जब तक वो गांव से आए तब तक वो बच्चे का ध्यान रखें ।

लेकिन जब बच्चे को गोद लेने वाली किन्नर अपने गांव से वापिस लौटी तो उसने किन्नर काजल से अपना बच्चा मांगा लेकिन काजल ने बताया कि एक अनजान व्यक्ति बच्चा और उसका मोबाइल चुरा कर भाग गया ।
इसके बाद पुलिस थाना सेक्टर-53 में अपहरण का मामला दर्ज किया गया । पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वजीराबाद की ढाणी, सेक्टर-53 से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया । इनकी पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के लायक शेख (28) और बिहार के सिवान जिले की काजल (26) के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि लायक शेख को कोई बच्चा नहीं था और वह पिछले 5 साल से किन्नरों की झुग्गियों के पास चाय और परचून की दुकान चलाता था । उसने काजल को 1 से 1.5 लाख रुपए के बदले एक बच्चा दिलाने के लिए कहा था । जब काजल को बच्चा संभालने के लिए सौंपा गया तो लायक शेख और काजल ने मिलकर बच्चे के अपहरण की योजना बनाई । योजना के तहत, लायक शेख कंबल ओढ़कर आया और बच्चे को उठाकर ले गया ।
पुलिस ने आरोपियों के पास से बच्चे और मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है । 25 अगस्त को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा । इस मामले में आगे की जांच जारी है ।









