Transfer List : हरियाणा में एक्साइज विभाग में बड़े स्तर पर हुए तबादले, Gurugram के डिप्टी एक्साइज कमिश्नर भी बदले
गुरुग्राम में पिछले साल The Theka वाइन शॉप पर लगभग 10 करोड़ रुपए की अवैध शराब मिली थी जिसमें एक्साइज विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई थी

Transfer List : हरियाणा सरकार ने 31 Deputy Excise And Taxtation Commissioners (DETC) का तबादला किया है । इनमें गुरुग्राम के DETC भी शामिल हैं । सरकार द्वारा जारी किए आदेशों में गुरुग्राम के ईस्ट ज़ोन के भी डिप्टी एक्साइज कमिश्नर भी अमित भाटिया नाम भी शामिल हैं । अब उनको गुरुग्राम से हटाकर हेड क्वार्टर में लगाया गया है ।
उनकी जगह पर गुरुग्राम में ईस्ट ज़ोन के लिए नए डिप्टी एक्साइज कमिश्नर कंवल नैन को जिम्मेवारी सौंपी गई है । गुरुग्राम में पिछले साल The Theka वाइन शॉप पर लगभग 10 करोड़ रुपए की अवैध शराब मिली थी जिसमें एक्साइज विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई थी । गुरुग्राम ईस्ट ज़ोन के डिप्टी एक्साइज कमिश्नर अमित भाटिया का ट्रांसफर भी इसी लापरवाही को माना जा रहा है ।

हरियाणा के DETC के ट्रांसफर की पूरी लिस्ट













