New Elevated Corridor Delhi: दिल्ली से अब झटके से गायब होगा ट्रेफिक जाम, यहाँ बनेगा 20 KM लंबा नया एलिवेटेड कॉरिडोर

Delhi NCR News: दिल्ली में वाहन चालकों के लिए गुड न्यूज आ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 किलोमीटर लंबा सिग्नल फ्री एलिवेटेड कॉरिडोर बनने जा रहा है। यह दक्षिणी दिल्ली से IGI एयरपोर्ट और गुरुग्राम तक सुकून का सफर देगा। इस महत्त्वपूर्ण परियोजना को केंद्र सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल चुकी है।

New Elevated Corridor Delhi: दिल्ली में वाहन चालकों के लिए गुड न्यूज आ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 किलोमीटर लंबा सिग्नल फ्री एलिवेटेड कॉरिडोर बनने जा रहा है। यह दक्षिणी दिल्ली से IGI एयरपोर्ट और गुरुग्राम तक सुकून का सफर देगा। इस महत्त्वपूर्ण परियोजना को केंद्र सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल चुकी है।

एलिवेटेड कॉरिडोर दक्षिण दिल्ली के इलाकों को आईजीआई एयरपोर्ट और गुरुग्राम तक सिग्नललेस कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। शुरुआत में फ्लाईओवर का निर्माण एम्स दिल्ली से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर तक किया जाएगा।

साथ ही इसका विस्तार कर इसे गुरुग्राम और फरीदाबाद से भी जोड़ा जाएगा। परियोजना से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल रिंग रोड और आउटर रिंग रोड ही नोएडा और गाजियाबाद से आईजीआई एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने वाली दो प्रमुख सड़कें हैं।

ये दोनों सड़कें डीएनडी फ्लाईओवर के जरिए नोएडा और फरीदाबाद के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं। इसके अलावा दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर अक्सर ट्रैफिक का दबाव रहता है, जिससे लोगों को रोजाना ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि एलिवेटेड कॉरिडोर एम्स दिल्ली से शुरू होकर नेल्सन मंडेला मार्ग को रिंग रोड के जरिए वसंत कुंज से जोड़ेगा। केंद्र सरकार नेल्सन मंडेला मार्ग पर 5 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की योजना बना रही है, जो आईजीआई एयरपोर्ट और द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ेगी।

इस सुरंग से यह एलिवेटेड कॉरिडोर जोड़ा जाएगा। इसके बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद रोड की ओर एक और कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। 20 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं, जो जून तक उपलब्ध होंगी। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा इनर रिंग रोड आश्रम और डीएनडी फ्लाईओवर के जरिए जुड़ा हुआ है।

कालिंदी कुंज से आउटर रिंग रोड है। इन दोनों सड़कों की सीमा पर कई आलीशान इलाके हैं। इनमें लाजपत नगर, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, महारानी बाग, पोम्पोश एन्क्लेव, ग्रेटर कैलाश, निजामुद्दीन, पंचशील एन्क्लेव, चिराग दिल्ली, सीआर पार्क, नेहरू प्लेस और दक्षिण दिल्ली के अन्य इलाके शामिल हैं।

ऐसे में इस नए एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से इन इलाकों के लोगों को बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। DPR की प्रक्रिया के बाद जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू होने की उम्मीद है। इसके बनते ही दिल्ली में सफर को चार चाँद लग जाएंगे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!