Toll Free Highway: महाकुंभ उत्सव के दौरान इन 7 टोल बूथ पर नहीं कटेगा कोई टोल, जानिए कौन कौन से हैं ये टोल बूथ


Toll Free Highway: महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रयागराज जिले के अधिकारी इस महा आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बार के महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर पवित्र स्नान के लिए देश-विदेश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। n

योगी सरकार ने माफ किया टोल

मेले को लेकर बड़े स्तर पर चल रही तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज की ओर जाने वाले हाईवे के टोल बूथों पर टोल (Toll) माफ करने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ उत्सव के दौरान राज्य के 7 टोल बूथ पर ये शुल्क माफ करने का फैसला किया है। योगी सरकार ने जिन 7 टोल बूथ का शुल्क माफ़ किया है, ये सभी टोल अलग- अलग जिलों में हैं। इन सभी टोल बूथ से रोजाना हजारों वाहन आते- जाते हैं। इस फैसले के बाद इन मार्गों से गुजरने वाले वाहनों पर 45 दिनों तक कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा। योगी सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि जनवरी में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाया जा सके। n

इन 7 टोल बूथ्स पर नहीं लगेगा टोल

n

n

45 दिन चलेगा महाकुंभ

महाकुंभ का मेला 45 दिनों तक चलता है। इस दौरान प्रयागराज के रूट पर पड़ने वाले उत्तर प्रदेश के सातों टोल प्लाजा टोल-फ्री रहेंगे। यह टोल छूट 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक रहेगी। इस घोषणा के तहत सभी वाहनों को टोल शुल्क से छूट नहीं मिलेगी। NHAI के अनुसार केवल निजी वाहन यानी प्राइवेट व्‍हीकल्‍स ही टोल-फ्री एंट्री पा सकेंगे। स्टील बार, रेत, सीमेंट या इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे सामान ले जाने वाले कॉमर्शियल वाहनों पर बाकायदा टोल लगाया जाएगा। n

Toll Free Highway

n ये भी पढ़ें: हरियाणा में घर बैठे बनवा सकते हैं Family ID, यहां जानें आसान तरीका

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!