Delhi Weather: आज सूरज रहेगा बादलों के पीछे, IMD ने दिल्ली में भीषण बारिश का अलर्ट किया जारी, देखिए दिल्ली का लैटस्ट वेदर अपडेट
Weather Update: भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। सोमवार से लेकर अगले दो दिन यानी 24 और 25 जून तक राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में तेज बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

Delhi Weather: भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। सोमवार से लेकर अगले दो दिन यानी 24 और 25 जून तक राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में तेज बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली NCR वेदर 23 जून

आज के मौसम की बात करें तो सुबह हल्की से मध्यम बारिश होगी। बादल गरजेंगे और 30-40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। दिल्ली से सटे शहरों गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली एनसीआर के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश की संभावना है।
दिल्ली में मानसून एंट्री कब होगी?

मानसून 24 जून को दिल्ली और आसपास के इलाकों में दस्तक दे सकता है। 2013 के बाद पहली बार मानसून इतनी जल्दी एनसीआर में पहुंचा है। इसके बाद 16 जून को मानसून आया। अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में पहुंचने की संभावना है।
24 व 25 जून का वेदर

आईएमडी के अनुसार कहा शाम को हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। हवा की गति 30-40 की हो सकती है। अगले दो दिन यानी 24 और 25 जून को भी यही स्थिति बनी रहेगी। आईएमडी ने कहा दिल्ली के सभी हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है।










