Today Gold Silver Price : सोने चांदी के दामों में लगी आग, सोना 1.80 लाख तो चांदी 4 लाख पार हुई, जानें सोने चांदी के आज के भाव

गुरुवार को देश में सोने चांदी ने नया रिकॉर्ड कायम किया है । सोने में 12 हज़ार रुपए तो चांदी में 30 हज़ार रुपए की बढोतरी दर्ज की गई है ।

Today Gold Silver Price : गुरुवार को देश में सोने चांदी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । गुरुवार को बाजार खुलते ही सोने में एक दिन में 12 हज़ार तक बढोतरी दर्ज की गई है जबकि चांदी 4 लाख रुपए के पार पहुंच गई है । सोने के दाम भी 1.80 हजार के करीब पहुंच गए हैं ।

GoodReturns के अनुसार गुरुवार को सोने चांदी में अब तक की सबसे बढोतरी दर्ज की गई है । गुरुवार को चांदी के दामों में 30 हज़ार रुपए प्रति किलोग्राम की बढोतरी दर्ज की गई है । अब देश में चांदी के दाम 4 लाख 10 हज़ार रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं ।

इसी प्रकार सोने के दामों में भी गुरुवार को भारी बढोतरी दर्ज की गई है । गुरुवार को सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया है । गुरुग्राम में सोने के दामों में गुरुवार को 11,770 रुपए प्रति दस ग्राम की बढोतरी दर्ज की गई है । गुरुग्राम में अब 24 कैरेट सोने के दाम 1,79,000 प्रति दस ग्राम पहुंच गई हैं ।

वहीं 22 कैरेट सोने के दामों में भी 10,800 रुपए की बढोतरी हुई है अब 22 कैरेट सोने के दाम 1,64,100 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गए हैं । वहीं 18 कैरेट सोने के दाम 8,830 रुपए बढने के बाद 1,34,290 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!