Road Accident : तेज़ रफ्तार ने उजाड़े परिवार, गुरुग्राम पुलिस के सिपाही को ट्राले ने कुचला, सवारियों से भरी बस ट्रक से टकराई

Road Accident : गुरुग्राम में वीरवार सुबह तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां एक तेज़ रफ्तार ट्राले ने चैकिंग कर रहे पुलिस कर्मी को कुचल दिया जिसमें कॉन्सटेबल की दर्दनाक मौत हो गई । वहीं दूसरा हादसा दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर राजीव चौक के पास हुआ जहां एक तेज़ रफ्तार सामने चल रहे ट्रक से जा टकराई जिसमें कुछ यात्री घायल हुए हैं ।
पहला हादसा गुरुग्राम फरीदाबाद रोड़ वीरवार सुबह करीब ढाई बजे रोड़ पर चैकिंग के लिए ग्वाल पहाड़ी चौकी के ठीक सामने गुरुग्राम पुलिस ने नाका लगाया हुआ था । जब रात तकरीबन ढाई बजे पुलिस टीम एक पिकअव वैन को रुकवाकर चैकिंग कर रहे थे उसी दौरान गुरुग्राम से फरीदाबाद की तरफ एक ट्राला तेज़ रफ्तार में आया और ट्रक ने सामने खड़ी पिकअप वैन में टक्कर मारते हुए सामने खड़े कॉन्सटेबल अजय को कुचल दिया ।
इस हादसे में ड्यूटी पर तैनात कॉन्सटेबल अजय गंभीर रुप से घायल हो गए जिनकों बाकी पुलिसकर्मियों द्वारा तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी । हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने ट्राले को जब्त कर लिया है । जानकारी के अनुसार ट्राले में क्रेशर भरा हुआ था । पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपी ट्राला चालक की तलाश में जुट गई है । मृतक कॉन्सटेबल अजय हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले थे । आज उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया जिसमें गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे । कॉन्सटेबल साल 2019 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे ।
अज्ञात गाड़ी ने बाइक सवार को कुचला
वहीं दूसरा हादसा सोहना रोड़ पर सुभाष चौक के पास हुआ जहां एक बाइक सवार को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई । मरने वाले की पहचान दिल्ली निवासी गौरव के रुप में हुई । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।
दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी बस का बिगड़ा संतुलन

तीसरा हादसा दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर राजीव चौक के पास बनी मस्जिद के ठीक सामने हुआ जब राजीव चौक से खेड़की दौला की तरफ जा रही पिकअप वैन ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिसके बाद उसे पीछे चल रहे ट्रक ने भी ब्रेक लगाए लेकिन ट्रक के पीछे चल रही सवारियों से भरी एक प्रावइेट बस संतुलन खो बैठी जिसकी वजह से सवारियों से भरी बस ट्रक से जा टकराई और हादसा हो गया ।


इस हादसे में कई सवारियों को मामूली चोटें आईं हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया । इस हादसे की पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं की गई । हादसे के बाद दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया और लंबा जाम लग गया ।












