Haryana News: हरियाणा में इस महिला पहलवान को बड़ा झटका, वजन की वजह से दो साल के लिए हुई सस्पेंड

Haryana News: हरियाणा में चरखी दादरी की पहलवान नेहा सांगवान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सांगलावन को हाल ही में अंडर-20 विश्व चैम्पियनशिप में अयोग्य घोषित किया गया था। इसके बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने भी उन पर एक्शन लिया है और लगातार वजन प्रबंधन संबंधी समस्याओं के चलते सीनियर विश्व चैम्पियनशिप टीम से बाहर कर दिया है और इसके साथ ही दो साल के लिए निलंबित भी कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, नेहा ने हाल ही में सीनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए हुए ट्रायल में जीत हासिल की थी। अब फेडरेशन ने उनकी जगह सागरिका मलिक को टीम में शामिल किया है। सागरिका मलिक विश्व चैम्पियनशिप के 59 किग्रा वर्ग ट्रायल्स में दूसरे स्थान पर रही थीं। बताया जा रहा है कि विश्व चैम्पियनशिप 13 से 21 सितंबर तक क्रोएशिया के जाग्रेब में होगी।
खबरों की मानें, तो भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष एसएस देसवाल ने बताया कि वजन प्रबंधन खिलाड़ी की जिम्मेदारी है। हम बुल्गारिया में उस भार वर्ग में पदक जीतने से चूक गए थे।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में वेट मैनेज न करने की वजह से ही विनेश फोगाट को मेडल से हाथ धोना पड़ा था।












